परिवार के बीच हुई कहासुनी में 5 सदस्यों ने की आत्महत्या, बच्चों को भी दिया जहर

Ayushi
Updated on:

हरियाणा के पलवल जिले के गांव औरंगाबाद से हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनने के बाद सभी के होश उड़ गए है। बताया जा रहा है कि औरंगाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने सुसाइड कर लिया है। जैसे ही इस की सुचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। फिर इस पूरे मामले की जानकारी ली। बता दे, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। साथ ही इलाके में गमगीन माहौल हो गया। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया। आज सुबह पांचों के शव परिवार के मुखिया को मिले। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं। पति पत्नी ने फांसी लगाई है और बच्चों को जहर दिया गया है।