ओंकारेश्वर बांध के 17 गेट खुले, बढ़ा नर्मदा नदी का जल स्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Share on:

भारी बारिश का कहर लगातार जारी है, जिसके चलते ओंकारेश्वर बांध के 17 गेट खुल चुके है। इसी के कारण नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा के जल स्तर में भी वृद्धि देखी गई है। जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण मंगलवार सुबह ओंकारेश्वर बांध का एक गेट और खोल दिया है। इसी को देखते हुए नर्मदा नदी खतरे के निशान से 3 मीटर नीचे बह रही है। जिसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वहीं नर्मदा नदी के किनारे स्थिति को प्रशासन ने व्यवस्थित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक बता दें ओंकारेश्वर बांध के कुल 17 गेट अभी खोले गए है। दस गेट 2.5 मीटर, चार गेट 2 मीटर, बाकी तीन गेट 1.5, 1 और 0.5 मीटर तक खोले गए है। वहीं यह भी जान ले कि बांध के सभी गेट की कुल ऊंचाई करीब 36 मीटर है। जिसमें 10136 क्युमैक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। लगातार पानी छोड़ने के चलते अब प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है।

Also Read – मध्य प्रदेश : मंत्री तुलसी सिलावट की कार का हुआ एक्सीडेंट, भोपाल जाते वक्त हुआ हादसा, नहीं लगी खंरोच भी

प्रशासन ने नर्मदा में नौकायन पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यहां पानी का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वहीं जल स्तर अब साईं मंदिर के आगे तक पहुंच गया है। इसी को देखते हुए नर्मदा में स्नान पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन यहां की सभी तरह की व्यवस्थाओं में जुटा हुआ है। यहां लगातार नर्मदा का बढ़ता जल स्तर देखने को मिल रहा है।