Wheat Procurement : पहले दिन 41 किसानों से 1180 क्विंटल गेहूं की खरीदी

Shivani Rathore
Published on:
wheat

उज्जैन : रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ खरीदी हेतु जिले में 172 गेहूॅ खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये है। आज दिनांक 28 मार्च को जिले में 208 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराया गया था, जिसमें से कुल 41 किसानों द्वारा 19 केन्द्रों पर 1180 क्विटल गेहूॅ विक्रय किया गया है।

जिले में समस्त केन्द्रों पर खरीदी की समस्त आवश्यक तैयारियां कर ली गई थी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों इत्यादि द्वारा विधिवत खरीदी हेतु शुभारंभ किया गया । जिले में गेहूॅ खरीदी समर्थन मूल्य पर 2015 प्रति क्विंटल पर स्लॉट बुकिंग की निर्धारित तिथि अनुसार 10 मई तक की जावेगी।

Must Read : CM Yogi 2.0: मंत्रालयों का हुआ बंटवारा, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखे लिस्ट UP News

स्लॉट बुकिंग के लिए किसान भाई खरीदी केन्द्र, एमपीऑन लाईन, नागरिक सुविधा केन्द्र, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे या अपने स्वयं के मोबाईल पर प्राप्त लिंक पर या mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग निर्धारित तिथि एवं निर्धारित विक्रय कीजाने वाली मात्रा एवं तहसील अंतर्गत किसी भी गेहूॅ खरीदी केन्द्र का चयन स्लॉट बुकिंग हेतु पंजीकृत किसान कर सकते है। स्लॉट बुकिंग की निर्धारित तिथि से आगामी 7 कार्य दिवस तक कृषक अपनी पात्रता अनुसार गेहूॅ विक्रय खरीदी केन्द्र पर कर सकते है।

आज जिला उपार्जन समिति के जिला आपूर्ति नियंत्रक, उपायुक्त सहकारिता एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उज्जैन ग्रामीण द्वारा खरीदी केन्द्र नरवर, दताना का औचक निरीक्षण किया गया एवं वहां गोदाम संचालक द्वारा किसानों के बैठने, छाया टेण्ट पानी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं खरीदी केन्द्र पर उपलब्ध तौलकांटे, सिलाई मशीन बारदाना इत्यादि की व्यवस्था देखी गई तथा जिला उपार्जन समिति के निर्देशानुसार कृषके के प्रथम तौल के पूर्व तौलकांटे पर 50 किलो का बाट रखकर तुलावटी, हम्माल, नोडल अधिकारी, केन्द्र प्रभारी एवं दो कृषको के समक्ष तौलकांटा परीक्षण का पंचनामा नही बनाया जाना एवं केन्द्र पर 50 किलो के बाट नही होना पाया गया तथा केन्द्र पर उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली अंतर्गत फसल तौल पर्ची जारी करने के पूर्व किसान द्वारा मण्डी में विक्रय की गई गेहूॅ की मात्रा का मिलान एवं रिकार्ड संधारण करना दल को नही पाया गया जिस पर मौका पंचनामा बनाया गया तथा उपार्जन नीति एवं दिये गये निर्देश का पालन नही करने एवं लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंध राधेश्याम बैरागी, ऑपरेटर शांतिलाल पंवार, नोडल अधिकारी शरद दूबे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया।

Must Read : IPL 2022 GT vs LSG Live: लखनऊ की खराब शुरुआत, 4 विकेट गंवा चुकी हैं टीम, जाने Update

कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा गेहूॅ खरीदी की आवश्यक तैयारी की आज समीक्षा कर जिला उपार्जन समिति उपखण्ड उपार्जन समिति एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को खरीदी केन्द्रों पर समुचित तैयारी एवं व्यवस्था कराने एवं केन्द्रों का सतत् भ्रमण निरीक्षण करने निर्देश दिये गये एवं किसानों के लिए छाया, टेण्ट, पानी पर्याप्त तौलकांटो, बारदाना इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिये गये, सभी मण्डी सचिवों को यह निर्देश दिये गये कि मण्डी में किसानों द्वारा विक्रय किये गये गेहूॅ एवं चना की किसानवार एन्ट्री उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली पोर्टल पर प्रतिदिन की जावे एवं आगामी दो दिवस में लम्बित किसानों की जानकारी बैकलाक एन्ट्री शतप्रतिषत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

पंजीकृत किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं नोडल अधिकारी प्रतिदिन केन्द्रों पर उपस्थित रहे तथा स्थानीय स्तर पर यथासमय प्राप्त समस्याओं का निराकरण किया जावे इसका विषेष पालन करने कलेक्टर द्वारा संबंधितो को हिदायत भी दी गई। किसान भाईयों को किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या समस्या होने पर जिला स्तरीय उपार्जन कण्ट्रोल रूम नम्बर 0734-2526194 पर फोन कर सकते है। गेहूॅ खरीदी पंजीकृत किसानों से 10 मई 2022 तक की जावेगी।