Viral Video : अब ‘ऑरेंज’ आइसक्रीम खाना छोड़ देंगे आप, वायरल वीडियो ने उड़ाएं लोगों के होश!

Shivani Rathore
Published on:

Viral News : गर्मी का सीजन शुरू होते ही ठंडी चीजों को खाने की याद आने लगती है. लोग बाजार में आने वाली कई ठंडी चीजों का सेवन करते है, जैसे- ज्यूस, लस्सी, आइसक्रीम, मटका कुल्फी, फालूदा, अन्य कुल्फी कहते है, जो शरीर को ठंडक प्रदान करती है. ऐसे में आपने देखा होगा ऑरेंज रंग की एक आइस्क्रीम अक्सर सभी को बहुत पसंद आती है, जो मात्र 10 रूपये में मिलती है. इस आइसक्रीम को बच्चों के साथ साथ बड़े भी बड़े ही शौक के साथ खाते है.

पर आपने कभी सोचा है जिस आइसक्रीम को आप बड़े स्वाद से खाते है यह कैसे बनती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने जा रहे है इस आइसक्रीम को बनाने का तरीका जिसके बाद आप शायद ही कभी इस आइसक्रीम को खाएंगे. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑरेंज आइसक्रीम को बनाते हुए दिखाया जा रहा है.

देखें Viral वीडियो… 

वीडियो में आप देखेंगे की एक शख्स कैसे आइसक्रीम के सांचे में पानी डालता है जो बहुत ही गंदा दिखाई देता है और फिर ऑरेंज कलर को मिलकर यह आइसक्रीम को तैयार करता है. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तरप्रदेश के कानपूर का बताया जा रहा है. इस वीडियो को लाखों लोग अब तक देख चुके है.

मात्र 10 रूपये में मिलती है ये आइसक्रीम
सबसे सस्ते दाम में मिलने वाली इस आइसक्रीम की कीमत मात्र 10 रुपये है, जिसको खाने वालों की संख्या बहुत है. देशभर की कई जगहों पर यह आइसक्रीम मिलती है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी आइसक्रीम का बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ हो इससे पहले भी कई तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है, जिसे देख लोगों ने उस तरह की आइसक्रीम से दूरी बना ली है.