Viral Video: दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों ने अश्लीलता की सारी हदें की पार, यूजर्स बोले ”रोक लो भाई रोक लो.

दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होते रहता है. जिसको लेकर तरह तरह से आरोप लगाए जातें है. ऐसा ही एक और वीडियो भी खूब वायरल होता है. जिसमें होली के माहौल के बीच दिल्ली मेट्रो में 2 लड़कियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 2 लड़कियां दीपिका पादुकोण के अंग लगा दे गाने पर डांस कर रहीं है.हालांकि दोनों आगे वीडियो में अष्लीलता की हदें पार करती हुई नजर आ रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Be Harami (BH) (@be_harami)

आपको बता दें सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है. हलांकि घमासान डॅाट काॅम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हैंडल के नाम से शेयर किया गया है . एक ‘एक्स’ यूजर ने दिल्ली मेट्रो और सीआईएसएफ को टैग करके लिखा, ”रोक लो भाई रोक लो.

वहीं दिल्ली मेट्रो का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखें तो 2 लड़कियां फर्श पर बैठकर दोनों गोलियों की रासलीला फिल्म के अंग लगा दे रे गाने पर डांस कर रही हैं. डांस करते करते अश्लील हरकत तक पहुंच जाती हैं. वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इसे बैन करने की मांग कर रहें तो कई मजेदार टिप्पणी कर रहें है.