Video: थाली में बैठाकर फन फैलाए नाग की पूजा करते दिखा परिवार, लोग बोले- ‘सांप ने कटा तो अगली पूजा तुम्हारी..’, वीडियो वायरल

Ravi Goswami
Published:

भारत में हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सांप को नाग देवता की संज्ञा दी जाती है। भगवान शिव के गले की शोभा बढ़ाते है। मान्यता है कि धरती नाग देवता के फन पर टिकी हुई है। लोग शिव के साथ नाग देवता की प्रतिमा की पूजा करतें हैं, लेकिन क्या आपने जिंदा नाग की पूजा करते हुए देखा है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक परिवार थाली में नाग को बैठाकर पूजा करता हुआ दिखाई दे रहा है। जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक पुजारी इस धार्मिक आयोजन को संपन्न करा रहा होता है। इस बीच पूरा परिवार बैखोफ होकर कोबरा सांप की पूजा करने में मग्न दिखाई पड़ता है। इस बीच कोबरा घूमकर फुफकारते हुए हमला करने की कोशिश करते नजर आता है। वीडियो में जैसे ही कपल नाग पर दूध चढ़ाने लगता है, तभी अचानक नाग गुस्सा होकर फुफकारता है। जिससे लोग सिहर जातें है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by हिंदू धर्म रक्षक (@omkar_sanatanii)

वीडियो को इंस्टाग्राम पर  @omkar_sanatanii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में हिंदू धर्म में नाग पूजा के महत्व के बारे में बताया गया है. ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी। 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.2 करोड़ बार देखा जा चुका है, वीडियो को देख लोग मजेदार कमंेट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा, अगर इस सांप ने काट लिया तो अगली पूजा तुम्हारी ही होगी।