अरे वाह! आ गई लड्डू बनाने की मशीन, एक साथ तैयार होंगे हजारों लड्डू, देखें वायरल VIDEO

Shivani Rathore
Published on:

शिवानी राठौर, इंदौर : अक्सर आपने देखा होगा जब भी घर में कोई शुभ कार्य,पूजन, त्यौहार या कोई ख़ुशी का मौका होता है, तो हम लोगों का मुंह मीठा करवाते है. ऐसे में सबसे पहला नाम लड्डू का सामना आता है. क्योंकि लड्डू में खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ बनाने में भी बेहद आसान होते है. परन्तु कभी कभी लड्डू बनाते समय खराब भी हो जाते है. ऐसे में मन में इस बात का दुःख होता है कि सामग्री भी सब डाली और मेहनत भी पूरी की फिर भी लड्डू सही नहीं बने. तो घबराए नहीं आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल करके आप 1-2 नहीं बल्कि कई सारे लड्डू एक साथ तैयार कर सकते है. हालांकि अभी यह मशीन बाजार में बिक्री के लिए सब जगह नहीं आई है.

‘लड्डू’ को गोल बनाकर बाहर निकालेगी ये मशीन

लड्डू को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले स्वादानुसार एक लड्डू का घोल बनकर तैयार करना होगा, जिसमें आप शक्कर, बूंदी, पिस्ता, केसर, पीला रंग, शुद्ध घी और अन्य ड्राय फ्रूट्स डाल सकते है. सभी को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आप इसे मशीन के अंदर डालते जाए, फिर देखे कैसे एक दम गोल लड्डू मशीन के द्वारा बनकर बाहर आते हुए दिखाई देंगे.

 

वायरल हुआ मशीन का VIDEO, 17 लाख बार देखा गया

लड्डू की मशीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस VIDEO को अब तक 17 लाख बार देखा जा चुका है. हर कोई इस मशीन की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहा है. तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसको लेकर कमेंट्स करते हुए भी दिखाई दे रहे है.

हर कोई कर रहा तारीफ़

सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हर कोई इसकी तारीफ़ कर रहा है. कई लोगों ने साफ-सफाई को देखते हुए भी सीस वीडियो को लेकर कमेंट्स किए और लिखा, “वाह! दस्ताने पहनकर बना रहे हैं.” दूसरे ने लिखा, “वाह! मेरे सबसे पसंदीदा मिठाइयों में से एक. लड्डू!” साथ ही दिल वाले इमोजी भी लगाए. एक ने तो लिखा, “हाईटेक तरीके से लड्डू बनाते हुए पहली बार देखा और ये गोल भी हैं.” “ये तो कमाल हो गया!” एक ने तो लिख दिया, ”ओह होये!”.

लड्डू को गोल बनाने के लिए ये दुकानदार लाया मशीन

आपको बता दे कि ये मशीन कहीं और नहीं बल्कि पंजाब के अमृतरसर में एक दुकानदार ने अपनी दुकान पर लगवाई है. उनका कहना है कि इस मशीन की मदद से अब हमारे यहां एक दम गोल लड्डू बनाएं जाएंगे, जो स्वाद में हाथ से बनाए जाने वाले लड्डू की तरह ही लगेंगे. वैसे बाजार में कई तरह की मशीने लड्डू बनाने के लिए बनी हुई है परन्तु ये शायद ऐसी पहली मशीन है जिसमें मोतीचूर के लड्डूओं को बिना हाथ लगाएं तैयार किया जायेगा.