देशी जुगाड़ !! शख्स ने प्रेशर कूकर से प्रेस किए कपड़े, वीडियो देख लोग हुए हैरान, वायरल

Ravi Goswami
Published:

जुगाड़ के मामले में भारतीयों से बढकर कोई हो ही नही सकता । क्यो कि यहां चाहे बाइक का पेट्रोल चेक करना हो या किसी चीज में गड़बड़ी हर चीज में देशी जुगाड़ काम आती है। हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और आप हंस-हंसकर लोटपोट भी हो जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में बताया जा रहा है कि, अगर आपकी आयरन खराब हो जाए तो आप अपने कपड़े कैसे प्रेस करेंगे। और वह प्रेस भी करता है।

वहीं इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हो गए है। वहीं कुछ यूजर्स इस पर खूब मौज भी ले रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, कैसे किचन में गैस के ऊपर एक कूकर रखा हुआ है। शख्स कूकर को उठाकर आयरन की तरह शर्ट पर चलाने लगता है. इस दौरान वो शर्ट को पलटता भी है और वापस आयरन करने लगता है। हैरान जो जाएंगे की शर्ट बिल्कुल आयरन की तरह प्रेस होता हुआ भी नजर आ रहा।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepak Jaiswal (@deepakjaiswal9902)

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @deepakjaiswal9902नाम के एक यूजर ने इसे शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7.2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 94 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा, आप क्या बचत कर रहे हो गैस या स्त्री के पैसे। दूसरे यूजर ने लिखा, कुकर की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है।