विराट के इस अलग हटके लुक को देख अनुष्का भी रह जाएंगी दंग, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

भारतीय के होनहार बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विराट के फैंस अलग ही तरह खुश नजर आ रहे हैं। जिनमें से अधिकतर राजस्थान के है, जिनका रिएक्शन सामने आया है। इस रिएक्शन के पीछे बात यह है कि इस फोटो में विराट का लुक ठेठ राजस्थानी का लग रहा है। वहीं, विराट के राजस्थानी फैंस को उनका यह लुक बहुत जम रहा है।

Also read- आईपीएल 2023 में मैच के दौरान विराट के इस एक्शन से अनुष्का हो गई शर्म से लाल, देखें ये वायरल वीडियो

इस वीडियो में आप देखेंगे कि विराट कोहली ने लाल रंग की पगड़ी और सफेद कुर्ता पहने तस्वीर बनाई गई है। वहीं, साथ ही लुक को पूरा करने के लिए विराट के हाथ में एक छड़ी भी रखी है। जिसके बाद आर्टिस्ट विराट की मूंछे भी बनाई है। इस वीडियो में क्रिकेटर कोहली राजस्थान की पारंपरिक पोशाक में कैसे लगेंगे यह दिखता है।

विराट के इस अलग हटके लुक को देख अनुष्का भी रह जाएंगी दंग, सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Teju Jangid (Tejaram) (@artist_teju_jangid)

आर्टिस्ट तेजू ने यह वीडियो 2 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वहीं, अब जब वीडियो वायरल हो गया है तो यूजर्स के अलग अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया है कि अगर विराट कोहली राजस्थान में पैदा होते तो शायद ऐसे दिखते। वहीं, एक दूसरे यूजर नेलिखा है की आप एक महान कलाकार है भाई। जबकि एक और यूजर का कॉमेंट है कि वाउ विराट कितने शानदार दिख रहे है। वहीं, एक राजस्थानी फैन की और से लिखा गया है कि विराट भाई राजस्थान में आपका स्वागत हैं। विराट के फैंस ने कई मजेदार कॉमेंट इस पोस्ट पर किए हैं। सभी फैंस के रिएक्शन देखने के बाद आप भी उनके लिए कुछ न कुछ रिएक्ट जरूर कर है देंगे।