Delhi Floods : एक बार फिर उफान पर यमुना, दिल्लीवासियों की बढ़ी टेंशन, राहत-बचाव कार्य जारी

Share on:

Delhi Floods : राजधानी दिल्ली में उफनती यमुना नदी ने एक बार फिर दिल्ली वालों की टेंशन बढ़कर रख दी है. जी हां, आपको बता दे कि यमुना नदी का जलस्‍तर एक बार फ‍िर बढ़ते हुए 205.33 मीटर के पार पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों की माने तो सोमवार सुबह यमुना का जलस्‍तर घटकर 205.33 मीटर तक पहुंच गया था. लेक‍िन दोपहर 12 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर 205.80 मीटर तक पहुंच जाने से बाढ़ का खतरा एक बार फ‍िर बन गया है. ऐसे में च‍िंता का विषय यह है क‍ि यमुना का जलस्‍तर सुबह 6 बजे 205.45 मीटर था वो अब बढ़कर 205.80 मीटर हो गया है. यानी प‍िछले 6 घंटों के भीतर इसमें तेजी के साथ बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड हुई है.

आपको बता दे कि यमुना नदी अभी भी खतरे के न‍िशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में यमुना में आई बाढ़ के बाद राजधानी द‍िल्‍ली के 6 ज‍िलों के अलग-अलग एरिया में कई फीट तक पानी भर जाने और बाढ़ आने के बाद ख़राब हालात के चलते सेना, नेवी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम सरकारी एजेंस‍ियां स्‍थ‍िति से न‍िपटने में जुटी हुई हैं. लेक‍िन बढ़ते हुए जलस्तर ने एक बार फ‍िर दिल्लीवासियों की नींद उड़ा दी है.

ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे है कि हथ‍िनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण सोमवार शाम तक यमुना के जलस्‍तर में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, द‍िल्‍ली सरकार और प्रशासन बाढ़ प्रभाव‍ितों को रेस्‍क्‍यू कराने के बाद राहत कैंपों में उनको सुव‍िधा मुहैया कराने में जुट चुकी है.