Mahakal Darshan: आज बालभोग आरती श्रृंगार में इस रूप में दिखे बाबा महाकाल

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 8, 2025
Mahakal Darshan

Mahakal Darshan: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज, 8 मई 2025 को गुरुवार के दिन, बाबा महाकाल का बालभोग आरती श्रृंगार विशेष रूप से संपन्न हुआ। भक्तों के लिए यह दर्शन अत्यंत मनमोहक और आध्यात्मिक अनुभव रहा। बाबा महाकाल को आज विशेष शृंगार के साथ वैष्णव तिलक और भस्म से सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बालभोग आरती के दौरान मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से भरा रहा।

वैष्णव तिलक से सजे बाबा महाकाल

आज की बालभोग आरती में बाबा महाकाल को वैष्णव तिलक से सुशोभित किया गया। पंचामृत अभिषेक के बाद भगवान को चंदन और भस्म से अलंकृत किया गया, जो उनके दिव्य स्वरूप को और भी आकर्षक बना रहा। यह शृंगार भक्तों के लिए आस्था का केंद्र रहा।

भस्म आरती का अनुपम दृश्य

बालभोग आरती के साथ ही भस्म आरती का आयोजन भी किया गया। इस दौरान मंदिर में उपस्थित हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के इस अनुपम दृश्य का दर्शन किया। भस्म आरती के समय मंत्रोच्चार और भक्ति भजनों ने माहौल को और भी पवित्र बना दिया।

भक्तों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल

Mahakal Darshan
Mahakal Darshan

मोहिनी एकादशी के अवसर पर आज मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य माना। मंदिर समिति ने दर्शन और आरती के लिए विशेष व्यवस्थाएं की थीं, जिससे भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।