अमेरिका : सुपरमार्ट में संदिग्ध ने की अंधाधुन फायरिंग, पुलिस अफसर समेत दस लोगों की मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 23, 2021
protest in america

अमेरिका के कोलोराडो इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां के एक सुपरमार्ट में फायरिंग की घटना हुई है. एक संदिग्ध ने सुपरमार्ट में अंधाधुन फायरिंग की, जिसमें पुलिस अधिकारी समेत करीब दस लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, संदिग्ध को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है.

ऐसा बताया जा रहा है कि सुपरमार्ट से जिस संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. उसके हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी और वह खून से लथपथ था. बॉल्डर पुलिस के कमांडर केरी यामागुची ने कहा कि संदिग्ध का इलाज चल रहा है और अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने फायरिंग की वजह को मीडिया के सामने नहीं बताया है.

बॉल्डर काउंटी के जिला अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने कहा “घटना की जांच कर रहे लोगों को पता है कि कितने लोग मारे गए, लेकिन उनके परिवारों को अभी बताया जा रहा है, इसलिए पीड़ितों की संख्या अभी तक जारी नहीं की गई थी. यह एक त्रासदी है और बॉल्डर काउंटी के लिए एक बुरे सपने जैसा है.”