MP

मालदीव की संसद में विपक्षों में हुई मारपीट, नेता हुए घायल,इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 28, 2024

मालदीव की संसद में विशेष सत्र के दौरान रविवार को पीपीएम व पीएनसी पार्टी की गठबंधन सरकार के सांसदों और विपक्षी सांसदों के बीच बेहेस के दौरान जमकर मारपीट हो गयी जिसमें कुछ संसद घायल हो गए। इस वजह से प्रस्ताव पर संसद की मंजूरी नहीं मिल पाने से मोहम्मद मोइज्जू सरकार को काफी झटका लगा। सोशल मीडिया पर माले से आये कुछ वीडियो फुटेज ने सनसनी मचा दी है, जिसने सबको चौंका दिया है।

मारपीट की घटना विपक्षी एमडीपी सांसद इसा और सत्तारूढ़ पीएनसी सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम के बीच शुरू हुई जिसके बाद यह गठबंधन और विपक्षी दलों की मारपीट में बदल गई। सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही वीडियो में शमीम को इसा के पैर पकड़कर खींचते और फिर दोनों सांसदों के एक साथ जमीन पर गिरते दिखाया गया है।

मालदीव की संसद में विपक्षों में हुई मारपीट, नेता हुए घायल,इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल

दोनों सांसदों के बीच शुरू हुई मारपीट में बाकी सांसद भी लपेटे में आ गए। सूत्रों के अनुसार मामले में घायल हुए संसद को इलाज के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजना पड़ा। इसके अलावा मंत्रियों ने संसद के स्पीकर की बर्खास्तगी की भी मांग की। गठबंधन सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा की नए मंत्रियों को नामंजूर करने से जनसेवा में व्यवधान होगा।