Thailand Earthquake : प्रकृति के कहर से बच पाना बिल्कुल नामुमकिन है। म्यांमार और थाईलैंड में आज ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिल रहा है। थाईलैंड में आए खतरनाक भूकंप से भारी तबाही मचने की आशंका जताई जा रही है।
थाईलैंड और म्यांमार से खतरनाक तस्वीर सामने आ रही है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक वीडियो सामने आया है। जहां एक बहु मंजिला इमारत धड़ाम से जमीन पर गिरते हुए देखा जा रहा है।

म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 की तीव्रता से खतरनाक भूकंप
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक शुक्रवार को म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 की तीव्रता से खतरनाक भूकंप आया है।भूकंप के झटके पूरे देश में महसूस किए गए हैं। वहीं बांग्लादेश सहित भारत के कई हिस्से में भी इसका असर देखने को मिला। दिल्ली एनसीआर तक में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।
भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर अंदर
खतरनाक बात यह है कि भूकंप का केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किलोमीटर अंदर था। जिससे भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। म्यांमार से अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं। वही म्यांमार में भारी तबाही हुई है।थाईलैंड प्राइम मिनिस्टर ने आपातकाल का ऐलान किया है।
⚡️Close Up Footage Of Skyscraper COLLAPSING In Bangkok, Thailand As 7.7M Earthquake Strikes – Epicentre In Myanmar https://t.co/2QDqmNT7sU pic.twitter.com/xiJMXAu3h1
— RT_India (@RT_India_news) March 28, 2025
खाना खाते समय लोगों के हिलते हुए दिखाया गया है। सबसे खतरनाक वीडियो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक का है। जहां एक बहुमंजिला इमारत को ताश की पत्तों की तरह धरती पर गिरते देखा जा रहा है। जिसमें एक तीन मंजिला मकान के ढहने सहित कई वीडियो देखा जा रहा है। भूकंप से लोग जान माल बचाते हुए भागने की कोशिश कर रहे हैं।
New visuals emerging from Myanmar show scenes of devastation. pic.twitter.com/M34bQVo1yR https://t.co/VLgVnJxMLo
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 28, 2025
बैंकॉक में ऊंची इमारत ढहने से धूल के बादल लोगों को दिखाई दे रहे हैं जबकि ऐसे होटल है जिनके ऊपर बने स्विमिंग पूल से पानी नीचे गिरते देखा जा रहा है। म्यांमार की सीमा से लगे युन्नान में चीनी सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उन्होंने भूकंप की तीव्रता को महसूस किया है।
Bangkok sees impact of earthquake, whose epicenter was Myanmarpic.twitter.com/4l6dpNLkgH https://t.co/kDlBoOZv8K
— Sidhant Sibal (@sidhant) March 28, 2025
कई वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो काफी खतरनाक है और मध्य भाग में आए इस शक्तिशाली भूकंप से अब तक 40 से अधिक लोग के लापता होने की खबर सामने आ रही है।
❗️Dramatic Footage Shows People Fleeing Dust Cloud As High Rise Building Crumbles In Bangkok
📹 – Social Media https://t.co/zOu6VgVuK1 pic.twitter.com/EEPAhOcln4
— RT_India (@RT_India_news) March 28, 2025