MP

रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें, कई इलाकों में ब्लैक आउट, 1 की मौत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: January 26, 2023

देशभर में एयर अलर्ट के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ ने राजस्थानी के मेट्रो स्टेशनों मैं शरण ली , रूस मिसाइलों के अटैक के बाद यूक्रेन में अलर्ट जारी किया गया है। रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर गुरुवार सुबह ही मिसाइलों से हमला किया। यूक्रेन की राजधानी कीव ने कई मिसाइलें तानी है ,यह हमला पीक ऑवर्स में सुबह-सुबह किया गया। हमले के चलते इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हमले के बाद बिजली कट हो गयी । जिसके कारण काला सागर क्षेत्र में महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है।

मिसाइलों के अटैक के बाद यूक्रेन में अलर्ट जारी किया गया। एयर अलर्ट के दौरान देशभर में बड़ी संख्या में भीड़ ने राजधानी कीव के मेट्रो स्टेशनों मैं शरण ली। अक्टूबर में रूस ने यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हवाई हमले करवाएं, जिसके कारण सर्दियों के चलते ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ। और देश की बिजली व्यवस्था डगमगा गई।

रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें, कई इलाकों में ब्लैक आउट, 1 की मौत

 

Also Read – केंद्र सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का किया ऐलान

रूस ने यूक्रेन पर रातभर ड्रोन के जरिए कई जगहों पर मिसाइल हमले किए। जिसके कारन यूक्रेन ने सैनिकों की संख्या बढ़ाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी से युद्धक टैंको की मांग की, इस मांग को लेकर रूस ने ड्रोन से मिसाइल हमले शुरू कर दिए। वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने बताया कि 30 से ज्यादा मिसाइलें दागे जाने की आशंका है। और 6TU-95 युद्धक विमानों ने उत्तरी रूस के मरमनसक के आर्कटिक क्षेत्र में उड़ान भरी थी। वायु रक्षा बलो ने इन मिसाइलों को मार गिराने की कोशिश की है।

वायु रक्षा बल ने राजधानी मैं दागी गई 15 से ज्यादा मिसाइलों को नष्ट कर दिया है। लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। कुछ ही मिनट के बाद कभी के 2 जिले जोरदार विस्फोट से दहल उठे कवि के अधिकारियों ने बताया कि शहर के दक्षिण के गैर आवासीय में 55 वर्षीय व्यक्ति इमारतों की चपेट में आने से मौत हो गई। और दो व्यक्ति घायल हो गए।