पाकिस्तान में लोगों की हैवानियत आई सामने, भीड़ ने उतरवाए महिलाओं के कपड़े

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 8, 2021

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां लोगों की भीड़ ने दूकान से चोरी करने का आरोप लगाकर एक किशोरी समेत चार महिलाओं की परेड निकाली। भीड़ ने पहले चारों महिलाओं के कपडे उतारवा दिए और सड़क पर घसीटकर उनके साथ जमकर मारपीट की है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार की है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद तहलका मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाऐं अपने आस-पास के लोगों से विनती करते हुए देखा गया कि उन्हें बदन ढकने दें, लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और उनपर लाठियां बरसाईं.

शिकायत में महिलाओं ने कहा है, “हमें प्यास लगी थी और उस्मान इलेक्ट्रिक स्टोर(Usman Electric Store) के अंदर गए और पानी की बोतल मांगी, लेकिन इसके मालिक सद्दाम ने हम पर चोरी करने के इरादे से दुकान में घुसने का आरोप लगाया. सद्दाम और अन्य लोगों ने हमें पीटना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने निर्वस्त्र कर घसीटा और मारपीट की. उन्होंने निर्वस्त्र करने के बाद हमारे वीडियो भी बनाए. भीड़ में से किसी ने भी इस अत्याचार को रोकने के लिए दोषियों को रोकने की कोशिश नहीं की.”