कोरोना वैक्सीन का रिएक्शन पड़ा भारी, फट गई 19 साल की लड़की की नसें

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 28, 2021

देशभर में कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन का अभियान चलाया गया. जिस दौरान करोड़ों लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। लेकिन इसी बीच वैक्सीन को लेकर भी कई अजीब ख़बरें भी सामने आने लगी. अब तक कई लोगों ने यह दावा किया है कि उन्हें कोरोना वैक्सीन लगने के बाद कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

इसके चलते कई लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर डर बैठ गया है और वो वैक्सीन भी नहीं लगवा रहे हैं. हाल ही में एक और ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर कई मन का दर लोगों के अंदर और बढ़ गया है. दरअसल, ब हाल ही में जो खबर आई है वह लंदन से आई है. यहाँ 19 साल की कॉर्टनी को वैक्सीन के बाद काफी गंभीर रिएक्शन से जूझना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है वैक्सीन लगने के बाद लड़की की हालत ऐसी हो गई कि अगले एक महीने तक वह व्हीलचेयर से उठ नहीं पाई। अब भी कॉर्टनी को चलने में दिक्कत हो रही है। कॉर्टनी ने कहा है कि वैक्सीन लेने के थोड़ी देर बाद ही उसके पैरों में दर्द शुरू हो गया था। दर्द होने के बाद उसके पैरों की नसें नजर आने लगी और जब कॉर्टनी ने डॉक्टर्स को इस बारे में बताया तो पता चला कि उसके पैर की नसें अंदर से फट गई हैं। यह जानने के बाद कॉर्टनी के होश उड़ गए। उसके बाद चार हफ्ते तक कॉर्टनी को हॉस्पिटल में ही एडमिट रहना पड़ा।