यूनुस सरकार पर छाए संकट के बादल! डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, बांग्लादेश की अमेरिकी सहायता पर लगी रोक

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 26, 2025

America stopped aid to Bangladesh : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद बांग्लादेश सरकार को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक मदद पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यूएसएआईडी ने बांग्लादेश को पत्र भेजकर इस फैसले की जानकारी दी। इस पत्र में ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें सभी कॉन्ट्रैक्ट, वर्क ऑर्डर, ग्रांट और कोऑपरेटिव एग्रीमेंट्स को रोकने का निर्देश दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहायता पर ट्रंप का सख्त रुख

राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप लगातार बड़े और सख्त फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली अमेरिकी आर्थिक सहायता पर 90 दिनों की रोक लगा दी है। इससे पहले, ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध में यूक्रेन को दी जाने वाली मदद पर भी रोक लगा दी थी। जो बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को बड़ी सहायता दी थी, लेकिन ट्रंप ने सत्ता में आते ही इसे बंद कर दिया।

मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश की राजनीति में उथल-पुथल

बांग्लादेश में सत्ता संभाल रहे मोहम्मद यूनुस को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बिल क्लिंटन का करीबी माना जाता है। डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम यूनुस को बाइडेन समर्थक मानते हैं। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि बांग्लादेश में यूनुस सरकार के खिलाफ विकल्प की तलाश करनी होगी।

अगले महीने होने वाले नेशनल ब्रेकफास्ट प्रेयर्स में ट्रंप प्रशासन ने बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) के नेताओं को आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद अमेरिका बांग्लादेश में जल्द चुनाव कराने का दबाव बना सकता है।
यूनुस सरकार पर छाए संकट के बादल! डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, बांग्लादेश की अमेरिकी सहायता पर लगी रोक

दुनिया में ट्रंप के फैसले से हलचल

ट्रंप के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मच गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि 85 दिनों के अंदर सभी विदेशी सहायता की आंतरिक समीक्षा की जाएगी।

डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इसके तुरंत बाद उन्होंने बाइडेन सरकार के कई फैसले पलट दिए। इनमें अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने और बच्चों की नागरिकता खत्म करने जैसे कई फैसले शामिल हैं।