Breaking : लाहौर में बम धमाका, मौके पर 3 मरे, 20 से ज्यादा गंभीर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 20, 2022

Breaking : पाकिस्तान के लाहौर में अनारकली इलाके में हाल ही में एक बड़ा धमाका हुआ है। इस धमाके में अब तक 3 लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि अनारकली इलाके में गुरुवार को बम धमाका हुआ है। इस हादसे में मरे और घायल लोगों की पुष्टि लाहौर पुलिस के प्रवक्ता राणा आरिफ ने की है।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद लाहौर के डिप्टी कमिश्नर उमर शेर चट्ठा ने इलाके में बम निरोधक दस्ते को तैनात करने के निर्देश दिए है। साथ ही इस पूरे इलाके की छानबीन भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि घायलों को मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा अभी रेस्क्यू 1122 के अधिकारी भी घायलों की मदद कर रहे हैं। साथ ही अस्पताल में इमरजेंसी का ऐलान भी करवा दिया गया है।