नए साल की शुरुआत में इस्राइली बमबारी ने गाजा में मचाई तबाही, 12 फलस्तीनियों की मौत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 1, 2025

गाजा पट्टी पर इस्राइली हमले में बुधवार को 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। लगभग 15 महीने से जारी यह संघर्ष नए साल के अवसर पर भी जारी है, और इसके खत्म होने की फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। एक हमला उत्तरी गाजा के जबालिया क्षेत्र में स्थित एक घर पर हुआ, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है। इस क्षेत्र में इस्राइल अक्टूबर से एक बड़ा सैन्य अभियान चला रहा है।

बुरीज क्षेत्र को खाली करने का निर्देश

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस हमले में 7 लोग मारे गए और कम से कम एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। अल-अक्सा शोहदा अस्पताल के अनुसार, मध्य गाजा के बुरीज शरणार्थी शिविर में रात को हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। सेना ने बुरीज के पास के एक क्षेत्र को तत्काल खाली करने का आदेश दिया और कहा कि यह हमला फलस्तीनी चरमपंथियों द्वारा हाल ही में किए गए रॉकेट हमले के प्रतिवाद में किया जाएगा।

45,000 फलस्तीनियों की मौत, महिलाएं और बच्चे प्रमुख शिकार

नए साल की शुरुआत में इस्राइली बमबारी ने गाजा में मचाई तबाही, 12 फलस्तीनियों की मौत

नासेर अस्पताल और यूरोपीय अस्पताल के मुताबिक, बुधवार तड़के दक्षिणी शहर खान यूनिस में तीसरा हमला हुआ, जिसमें तीन लोग मारे गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हवाई और जमीनी हमलों में 45,000 से अधिक फलस्तीनियों की जान गई है। मंत्रालय के अनुसार, मृतकों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे।

दूसरी ओर, इस्राइली सेना ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके घनी आवासीय क्षेत्रों से हमले करते हैं। सेना का कहना है कि उसने अब तक 17,000 चरमपंथियों को मार गिराया है, लेकिन इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया है। गौरतलब है कि यह संघर्ष 7 अक्टूबर, 2023 को उस समय शुरू हुआ जब हमास समर्थित आतंकवादियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था।