18 नंबर की जर्सी ही क्यों पहनते हैं विराट कोहली, बेहद इमोशनल है इसके पीछे की कहानी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 3, 2023

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली हमेशा मैदान पर 18 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आते हैं। बता दें कि हर एक खिलाड़ी की पहचान उसके जर्सी नंबर से भी होती है।

जिससे उनका गहरा कनेक्शन होता है। ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली के 18 नंबर वाली जर्सी से धोनी इमोशनल कहानी से रूबरू करवाने जा रहे हैं। जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। दुनियाभर के क्रिकेट आरो की जर्सी पर अलग-अलग नंबर देखने को मिलता है। हर खिलाड़ी का जर्सी नंबर उनके रिकॉर्ड, जन्मदिन, विशेष दिन या फिर लकी नंबर होता है।

लेकिन विराट कोहली के साथ कुछ अलग है दरअसल साल 2006 में विराट कोहली के पिता का निधन हो गया था। बताया जाता है कि जिस दिन विराट कोहली के पिता इस दुनिया को छोड़ कर गए थे उस दिन तारीख 18 दिसंबर थी बस यही वह इमोशनल पल है। जिसकी वजह से विराट कोहली अपनी जर्सी पर 18 नंबर लिखते हैं, जो कि उनके पिता की यादों से जुड़ा है।

Also Read – इंदौर में तेज रफ़्तार क्रेन ने कई लोगों को रौंदा, 5 की मौके पर मौत, कई घायल

बता दें कि विराट कोहली के पिता का निधन हुआ था उस समय उनकी उम्र 17 साल थी और वहां दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे। ऐसे में उनकी टीम पर फॉलोऑन का खतरा बन गया था ऐसे में विराट कोहली मैदान पर उतरे और अपनी टीम के लिए एक शानदार पारी खेली और टीम को फॉलोऑन से बचाया इसके बाद पिता का अंतिम संस्कार किया।