कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में क्या हुए बदलाव? जिससे मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी

Ravi Goswami
Published:
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में क्या हुए बदलाव? जिससे मिली सेंसर बोर्ड की हरी झंडी

सेंसर बोर्ड से कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को हरी झंडी मिल गई है। कंगना ने खुद इसकी जानकारी फैंस से साझा की है। एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी साझा की है। एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए कंगना ने लिखा- हमें खुशी है कि अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे। आपके धैर्य और सहयोग के लिए शुक्रिया। कहा जा रहा है कि ये सर्टिफिकेट इमरजेंसी को कुछ बदलाव के बाद मिला।

जानकारी के अनुसार, इसे हरी झंडी देने के लिए सेंसर बोर्ड ने कुछ शर्तें रखीं। इसमें इमरजेंसी में कुछ सीन को आपत्ति जताई गई थी। इनमें से मेकर्स ने कुछ कट लगाए हैं तो कुछ को बदल दिया है। इसके साथ ही ऐतिहासिक मुद्दों पर डिस्क्लेमर लगाने के आदेश दिए गए हैं। फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के बाद इसमें देरी हुई है।