अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 10, 2023

Cyclone Mocha : देशभर में बदलते मौसम के बीच इन दिनों बंगाल की खाड़ी में अपनी तेज रफ्तार से ‘Cyclone Mocha’ नामक तूफ़ान जल्द ही दबाव बनाने वाला है. आपको बता दे कि अब Mocha तूफ़ान का असर बंगाल की खाड़ी समेतआस-पास के इलाकों पर भी पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में Mocha तूफ़ान आज 10 मई की शाम को तेज होकर चक्रवात का रूप धारण कर सकता है. जी हां, इसके बाद यह तूफ़ान 12 मई के आस-पास अपनी दिशा बदलकर बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है.

आईएमडी की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, आज डिप्रेशन एक खतरनाक रूप में बदलकर शाम तक एक चक्रवाती तूफान के रूप में आगे बढ़ेगा जो कल गुरुवार यानी 11 मई को तूफान की ताकत हासिल करने के बाद सीज़न का पहला चक्रवात बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर से गुजरेगा.

जबकि 12 मई तक यह तूफ़ान खुले समुद्र के ऊपर से होते हुए विकराल रूप में धारण करते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. बता दे कि ये तूफ़ान दिशा बदलकर बांग्लादेश और म्यंमार की तरफ मुड़ेगा, जिसकी लैंडिंग 14 मई को हो सकती है. इसके बाद आस-पास के मौसम में बदलाव होने ही संभावना में तेजी आ सकती है.

आपको बता दें कि जैसे-जैसे ये mocha तूफान तेज होगा वैसे ही तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तूफ़ान आने से प्रभावित क्षेत्रों जैसे पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा मछुआरों, छोटे जहाजों, नाविकों और ट्रॉलरों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.