उज्जैन। महाकाल मंदिर परिसर विस्तार(expansion of the Mahakal temple complex) के लिए धर्म स्थलों को हटाए जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद(Vishwa Hindu Parishad) ने 10 फरवरी को उज्जैन बंद(Ujjain bandh) का आव्हान किया हैं साथ ही मंत्री, सांसद का घेराव करने की बात भी कही गई।
आपको बता दे महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना के चलते माता सती के मंदिर को ढहा दिया गया था जो महाकालेश्वर मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर स्थित था हालांकि माता सती की प्रतिमा को अन्य स्थान पर रख दिया गया था साथ ही मुख्य द्वार के पास ही बजरंगबली की प्रतिमा को भी विस्थापित करने का प्रयास किया गया जिसमें प्रतिमा को खंडित किए जाने का मामला भी सामने आया हैं जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजंरग दल के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता आयोजित की।
must read: इस दिन 11 लाख दीपों से सजेगी महाकाल की नगरी, मनाया जाएगा उज्जैन का बर्थडे
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांतमंत्री सोहन विश्वकर्मा और मालवा प्रान्त संगठन मंत्री नन्द दास गंडोदीया के द्वारा बताया गया कि महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना के चलते उज्जैन प्रशासन ने जो सती माता मंदिर को बड़ी बेरहमी से ढहा दिया और एक स्थान पर प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा को विस्थापित कर दिया। यह एक घोर निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसका प्रायश्चित करना होगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद ने विरोध स्वरुप 10 फरवरी को उज्जैन बंद का आव्हान किया हैं।
विहिप एवम बजरंग दल की प्रशासन से प्रमुख मांगे
1. माता सती मंदिर जिसको प्रशासन ने विस्थापित कर दिया हैं उसे उसी जगह पर पुनः अविलम्ब स्थापित किया जाए साथ ही अन्य मंदिर भी जो प्रशासन ने ऐसे ही हटा दिए हैं उन्हें भी पुनः उसी स्थान पर स्थापित किया जाए।
2. महाकाल परिसर में प्रशासन ने तुष्टिकरण के चलते जो अवैध मजारे संरक्षित की हैं उन्हें यहां से अन्यत्र विस्थापित किया जाए।
3 सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार क्षिप्रा नदी से 500 मीटर के अतिक्रमण तुरन्त प्रभाव से हटाया जाए।
4 महाकाल मंदिर पहुँच मार्गों में किसी भी प्रकार का मांस एवं अण्डा विक्रय की दुकान न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
5 सिंहस्थ क्षेत्र जुना सोमावरिया, वीर दुर्गादास राठौर, समाधि स्थल के आसपास का अतिक्रमण अविलम्ब हटाया जाए।
6 महाकालेश्वर मंदिर के आसपास जितनी भी गैर हिन्दू मालिकों की होटलें हिन्दू नामों से संचालित हो रही हैं उनके नामों को बदला जाए ,तथा होटलों में मांस मदिरा वितरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए आदि ।
इस पत्रकार वार्ता में नंदलाल गंडोदीया संगठन प्रान्तमंत्री , सोहन विश्वकर्मा प्रान्तमंत्री विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रान्त, महेश आंजना बजरंग दल, विहिप के विभाग मंत्री महेश तिवारी,विश्व हिंदू परिषद के नगर जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला और बजरंग दल से अंकित चौबे उपस्थित रहें रहें।