मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को परिणाम घोषित हो जाने के बाद, सभी को मुख्यमंत्री के नाम का बेसब्री से इंतज़ार था। बीजेपी ने तीनों राज्यों में भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। मगर बीजेपी ने सीएम चेहरों को पहले आगे नहीं किया था। चुनाव के परिणाम घोषित हो जाने के बाद भी, तीनों राज्यों को उनके-उनके सीएम की तलाश थी। आज बीजेपी ने तीसरे और अंतिम मुख्यमंत्री के नाम की भी घोषणा कर दी है।
बीजेपी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय को चुना था। यह फैसला राज्य के सभी विधायक और केंद्र के तीनों पर्यवेक्षक की मौजदगी में लिया गया था। सोमवार यानी कल बीजेपी ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद सौंपा है। जिसकी वजह से राज्यभर में ख़ुशी की लहर छा गई थी। आज कुछ चंद घंटो पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर में तीनों पर्यवेक्षक समेत राज्य के सभी विधायक दलों की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री का पद सौंपा है।
बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ यानी तीनों राज्यों में नए चेहरों को सीएम पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है। जिन नामों पर जनता मुहर लगा रही थी, उन नामों को पार्टी ने नज़रअंदाज़ कर नए चेहरे पेश किए है। माना जा रहा है कि यह रणनीति बीजेपी के लिए आने वाले चुनावों में काफी फायदेमंद होगी।