Video : हाथ में गुलदस्ता, चेहरे पर मुस्कान लिए CM शिवराज को जीत की बधाई देने पहुंचे कमलनाथ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 4, 2023

MP Election : जब से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हुआ। इसके बाद से ही राजनीतिक गहमागहमी खूब देखने को मिली। लेकिन 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम ने सब कुछ क्लियर कर दिया और लंबे अरसे से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए नेताओं के दौर भी बंद हो गए हैं। अब बधाई का दौर शुरू हो चुका है।

बता दें कि, हारने वाली पार्टी जीतने वाली पार्टी को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं कुछ ऐसा ही नजर मध्यप्रदेश में देखने को मिला। जिसकी काफी चर्चाएं चल रही है। दरअसल, 230 विधानसभा सीटों पर मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव हुए और 3 दिसंबर को इसका जो रिजल्ट सामने आया उसने सभी को चौंका दिया।

रिजल्ट में बीजेपी को 163 सीट और कांग्रेस को केवल 60 सीट मिली है। इसके साथ ही एक बार फिर मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया। ऐसे में सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्रम में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी जुड़ गया है।

दरअसल, एक वीडियो सामने आए जिसमें देखा जा सकता है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ सीएम शिवराज को जीत की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सीएम भी कमलनाथ से काफी खुश होकर वार्तालाप करते हुए नजर आते हैं दोनों ने एक दूसरे को फूल देकर इस खुशी का इजहार किया।


दोनों नेताओं को एक साथ इस तरह से देख कर सभी जमकर तारीफ कर रहे है। इसे लोकतंत्र का सबसे सुंदर पल भी बता रहे हैं ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाते हुए नजर आते थे। लेकिन इस नजारे ने सभी के दिलों में एक अलग ही तस्वीर पैदा करदी है।