Vastu Tips: घर के मंदिर में ले आएं बस ये मूर्तियां, खुलेंगे धन के रास्ते, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

Share on:

वास्तु के मुताबिक घर के मंदिर में

हम सभी के घर में पूजा स्थल अवश्य ही होता है जहां हम देवी देवताओं की प्रतिमाओं को स्थापित करते है. अधिकतर लोगों को इस बारे में खबर नहीं होती कि घर में किस प्रकार मंदिर स्थापित कराए और बिना किसी आचार्य, ब्राह्मण आदि से सलाह लिए वह मंदिर स्थापित कर देते है. घर में मंदिर यदि वास्तु के मुताबिक ना हो तो यह घर में आए दिन कलेश की वजह बन सकता है. इसलिए वास्तु के द्वारा देवी देवताओं की मूर्ति या प्रतिमा घर में किस जगह स्थापित करनी है यह सही ढंग से जानना बहुत आवश्यक है.

Vastu Tips: घर के मंदिर में भगवान की ऐसी मूर्ति लगाएंगे तो खुलेंगे धन  प्राप्ति के रास्ते

Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में गरज और चमक के साथ इन 10 राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गणेश जी की ऐसी प्रतिमा

Ganesh Ji Wallpaper - Lord Ganesha Dancing Images Hd (#1724024) - HD  Wallpaper & Backgrounds Download | Lord ganesha paintings, Ganesh  wallpaper, Ganesha

भगवान गणेश की पूजा हमेशा सबसे पहले की जाती है. भगवान गणेश की प्रतिमा सदैव केसरी या पीले रंग के वस्त्रों पर स्थापित करना चाहिए. यह घर के लिए बेहद शुभ होता है. इसके अतिरिक्त भगवान श्री गणेश की प्रतिमा नृत्य करती मुद्रा में हो तो यह और भी उत्तम होती है. ऐसी मूर्तियों को घर में स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है.

इस-मुद्रा में भगवान कृष्ण

राधा कृष्ण - विकिपीडिया

यदि आपके घर के पूजा स्थल में भगवान कृष्ण की बाल स्वरुप प्रतिमा स्थापित है तो यह घर के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. अगर घर में राधा कृष्ण की मूर्ति जुगल जोड़ी में हो तो ये अवश्य ध्यान रखें की ये प्रतिमाएं खड़ी मुद्रा में ही हो.

शिवलिंग की स्थापना

शिवजी के प्रतिनिधि हैं वृक्ष - Trees are representative of Shiva

यहां इस बात का ध्यान जरूर रखें कि घर के पूजा स्थल में कभी भी शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए. इसकी जगह आप शिवजी की तस्वीर या चित्र घर के पूजा स्थल पर जरूर रख सकते है.

मंदिर में रखें कुबेर

Dhanteras 2021: This is the country famous Kuber temple please the god of  wealth with these measures on Dhanteras - Astrology in Hindi - Dhanteras  2021: ये हैं देश के प्रसिद्ध कुबेर

इस बात का ध्यान आपको अवश्य ही रहना चाहिए कि घर में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर जी की मूर्ति खड़ी हुई नहीं होनी चाहिए. यह मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में रखना बेहद शुभ माना जाता हैं.

इससे-होगा धन लाभ

lord vishnu and mata laxmi story

घर में सुख समृद्धि के लिए भगवान श्री हरि विष्णु की मूर्ति या तस्वीर जरूर रखें. उनके साथ लक्ष्मी जी की स्थापना जरुर ही करें. ऐसा कहते हैं कि इससे घर में धन लाभ होता है.