इंदौर शहर में टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत, कलेक्टर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज से इंदौर जिले में डीपीटी/टीडी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान का शुभारंभ कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा इंदौर के शासकीय आदर्श बाल विनय मंदिर में किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्र पंकज मालवीय को टीके का डोज लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह ने पात्र आयु वर्ग के सभी छात्रों को टीकाकरण लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें डीपीटी/टीडी टीके के विषय में भी आवश्यक जानकारी दी।

Read More : Jammu and Kashmir : नाम पूछा और मार दी गोली, घाटी में दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर आतंकी हमला, एक की मौत दूसरा घायल

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एस. सैत्या, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूल के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कलेक्टर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत इंदौर के शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एक लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक-बालिकाओं को टिटनेस एवं डिप्थीरिया बीमारी से बचाव के लिए 16 से 31 अगस्त 2022 तक डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया है।

वर्तमान में अडल्ट डिप्थीरिया अधिक उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इसके लिए 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को टिटनेस एवं डिप्थीरिया से बचाव के लिए यह अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के दौरान जिला स्तर एवं ग्रामीण स्तर के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में टीके लगाए जायेंगे। रूम टू रीड एनजीओ द्वारा इंदौर में संचालित किया जाएगा रीडिंग कैंपेन इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह ने रूम टू रीड एनजीओ द्वारा इंदौर में शुरू किए जा रहे रीडिंग कैंपेन के तहत मोबाइल लाइब्रेरी की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की।

Read More : कपिल शर्मा ने किन्नर समाज के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, फैंस बोले ‘दिल जीत पाजी’

जिले के दूर-दराज गांवों और बस्तियों के बच्चों के लिए मोबाइल लाइब्रेरी शुरू की गई है। इसी के साथ ही इंदौर ब्लॉक के 15 स्कूल तथा महू ब्लाक के 15 स्कूलों में भी रूम टू रीड एनजीओ द्वारा लाइब्रेरी संचालित की जाएंगी। उक्त सभी लाइब्रेरी में बच्चों की रीडिंग स्किल के अनुसार किताबों को विभिन्न वर्गों में बांटा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में रीडिंग स्किल विकसित की जा सके।