इंदौर 14 अगस्त, 2020
वाल्मीकि समाज के आराध्य देव श्री वीर गोगा नवमी पर 13 अगस्त, 2020 को पर्व होने से 14 अगस्त, 2020 को सफाई मित्रों के अवकाश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो इस उददेश्य से आज शहर के 150 से अधिक स्थानों पर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद/नागरिकों/जनप्रतिनिधियों के साथ ही रहवासी संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, बैंकिंग संगठन, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ टीम बेसिक्स, टीम डिवाइन, टीम एचएमएस, टीम एफएफसीटी के प्रतिनिधियों सहित 6 हजार से अधिक नागरिकों/प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया गया। जन भागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाकर अनूठी मिसाल प्रस्तु,त की गई।
इसी क्रम में प्रातः 7.30 बजे राजवाड़ा व आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, महेन्द्र हार्डिया, रमेश मेन्दोला, आकाश विजयवर्गीय, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा साफ-सफाई की गई एवं कचरा उठाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारीगण ने मुह पर मास्क लगाकर व ग्लब्स पहनकर सफाई कार्य किया गया।
राजवाड़ा व आस-पास के क्षेत्र में जनप्रतिनिधि व नागरिकों के साथ ही गुरुसिंह सभा इंदौर के रिंकु भाटिया, ओ.पी. जायसवाल ग्रुप, संस्था बेसिक्स की टीम के साथ स्वच्छता अभियान में झाडू लगाई व कचरा उठाया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, एस कृष्ण चैतन्य, रजनीश कसेरा, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य भी सफाई अभियान में सम्मिलित होकर सफाई कार्य किया गया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा जी का विगत दिवस जन्मोत्सव मनाया गया, जिसके क्रम में आज सफाई मित्र अवकाश पर हैं, इंदौर शहर स्वच्छता में 03 बार नंबर वन शहर रहा है और शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो इस हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के गंदगी छोड़ों अभियान चलाने के आव्हान पर आज मेरे द्वारा यहां से स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई है, इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन शहर है, इसलिये सफाई अभियान अवकाश में भी प्रभावित न हो, इसलिये शहर की जागरूक जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा अलग-अलग स्थानो पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, यह देश के लिये बहुत ही अच्छा उदाहरण है।
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा व कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर स्वच्छता में लगातार 3 बार नंबर वन शहर रहा है, यहां के नागरिकों की आदत में स्वच्छता है, उन्ही के सहयोग से इंदौर चौथी बार भी स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा। आज सफाई मित्रों के अवकाश पर होने के बाद भी इंदौर में नागरिकों/जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है।
स्वच्छता शहर के नागरिकों के खून में आ गई है, उनकी आदत में है
आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि वर्षभर रात-दिन इंदौर की सफाई में लगातार कार्य करने वाले सफाई मित्रों के आराध्य देव के जन्मोत्सव पर आज सफाई मित्र अवकाश पर है, इंदौर सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो इस उददेश्य के साथ ही इंदौर स्वच्छता में 3 बार नंबर वन शहर बना है, इसमें निगम के सफाई मित्रो के साथ-साथ इंदौर के जागरूक नागरिको का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग है, आज शहर के 150 से अधिक स्थानो पर चलाये गये सफाई अभियान में नागरिकों व अन्य द्वारा इसमें जनभागीदारी की गई है। यह अभियान सफाई मित्रों के लिये सम्मान का पर्याय है साथ ही इंदौर के नागरिकों के लिये यह गौरव की बात है, क्योंकि हर इंदौरी यह जानता है कि सफाई कार्य किसी संस्था का कार्य नहीं है, स्वच्छता शहर के नागरिकों के खून में आ गई है, उनकी आदत में है। इंदौरियों ने 4 साल से इस जज्बे में हमेशा सहयोग किया है, जिसका परिणाम है कि इंदौर 3 बार स्वच्छता में नंबर वन शहर बना है, और चैथी बार भी इंदौर नंबर वन शहर बनेगा, क्योकिं जब जनभागीदारी के साथ शहर के नागरिक सफाई अभियान में सहयोग करते है तो ऐसा शहर स्वच्छता में नंबर वन शहर बना रहेगा।
निगम में आई अपग्रेडेड मेकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन
आयुक्त पाल ने कहा कि आईडब्ल्युएम की मेकेनिकल टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो व अन्य क्षेत्रों में सस्पेण्डेड डस्ट को क्लीन करने के लिये 09 मेकेनाइज्ड अपग्रेडेड स्वीपिंग मशीन ने कार्य करना शुरू कर दिया है, 3 मशीन और आना शेष है। जिससे की शहर की सडको के किनारे/डिवाइडर के आस-पास एकत्रित हुई डस्ट को साफ करने का कार्य किया जायेगा।
शहर के 150 स्थानों पर नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, संगठनों, एनजीओ टीम के 6 हजार से अधिक प्रतिनिधि हुए अभियान में शामिल
आयुक्त पाल ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित जनभागीदारी स्वच्छता अभियान के तहत झोनल क्षेत्रांतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाया गया, साथ ही झोन क्षेत्रों में अपर आयुक्त एम.पी.एस. अरोरा, श्रृंगार श्रीवास्तव कार्यरत संपूर्ण स्टाफ, एनजीओ की टीम के साथ मिलकर अपने क्षेत्र प्रमुख मार्ग, प्रमुख चौराहों, बाजारों में सफाई अभियान चलाया गया।
आयुक्त पाल ने बताया कि 14 अगस्त, 2020 को शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इस हेतु शहर के 150 से अधिक स्थानों पर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद/ नागरिकों/ जनप्रतिनिधियों के साथ ही संबंधित क्षेत्र के जोनल अधिकारी जोन का स्टाफ रहवासी संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, बैंकिंग संगठन, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ टीम बेसिक्स, टीम डिवाइन, टीम एचएमएस, टीम एफएफसीटी के प्रतिनिधियो सहित 6 हजार से अधिक नागरिकों/प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत राजवाड़ा, शिव विलास पैलेस, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, गुरुद्वारा चौक, सराफा, आबकारी आफिस से एसबीआई शाखा सियागंज, जूनी इंदौर ब्रिज से सोनकर धर्मशाला, अम्बिका चौक से पंचशील नगर, नवलखा बस स्टैण्डि से अग्रसेन चौराहा, तीन इमली चौराहे से बस स्टैण्ड, सिंधी कालोनी सब्जी मार्केट, माणिकबाग बाग ब्रिज से वेंकटेशन मार्केट, रंजीत हनुमान मेनरोड से द्रविड़ नगर मेनरोड, लोकमान्य नगर मेनरोड, भंवरकुंआ मेनरोड से विष्णुपुरी, तेजाजी नगर मंदिर से तेजाजी चौक पालदा, भिचौली हप्सी से हप्सी ब्रिज, चोइथराम चौराहा, राजेन्द्र नगर से धंनवतरि नगर, गोपुर चौराहे से सुर्यदेव नगर, सुदामा नगर, फूटीकोठी, द्वारकापुरी मेनरोड, छोटा सिरपुर तालाब, मल्हारगंज टोरी कार्नर, 15 वी बटालियन चौराहा, बड़ा गणपति से मल्हारगंज थाना, ओल्ड राजमोहल्ला, बियाबानी, महुनाका से लालबाग, सराफा बाजार, जीएनटी मार्केट, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा, कुशवाह नगर, अटल द्वार, लेंटर्न चौराहा, राजकुमार सब्जी मंडी, रामबाग चौराहा, सदर बाजार मेनरोड़, चंदन नगर से सिरपुर तक, धार रोड, कालानी नगर, राज नगर, 60 फीट रोड, गांधी नगर, उज्जैन नाका, जमजम चौराहा, माता मंदिर आलोक नगर, बीमा नगर, 12 पत्थर से गीता नगर, तिलक नगर जैन मंदिर से एसकेपीएस स्कूल, मुसाखेड़ी चौराहे से सब्जी मंडी, शिव मंदिर से शिवकांश कालोनी, आजाद नगर, मधु मिलन चौराहे से एमवाय अस्पताल तक, मंगल नगर, बापट चौराहा, एमआर 10, मारूति नगर, मेघदूत से बापट चौराहा तक, होटल रेडिशन चौराहा, शालीमार टाउनशिप, शालीमार प्राइम, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, बर्फानी धाम से रोबोट चौराहा, विजय नगर, साकेत नगर, बंगाली चौराहा, आजाद नगर सहित शहर के समस्त वार्डोनगर व अन्य क्षेत्र में शहर के जागरूक नागरिकों के साथ ही रहवासी संघो, मार्केट एसोसिएशन, सागर ज्यूस, एचडीएफसी बैंक, ऑन डोर, नाहर हॉस्पिटल, मुरलीवाला, श्री स्वीट्स, सोनू फूड्स, आरएसएम संघ, गुरूदत्त टी कॉर्नर, शर्मा प्रोविजनल, अग्रवाल स्टेशनरी, नर्मदा ट्रेडिंग, लक्ष्मी बुटिक, हरिओम कलेक्शन सहित शहर के अन्य प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्थानों पर शहर के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय नागरिकों, जनप्रतिनिधिगण, रहवासी संगठन व अन्य संगठनों के साथ निगम के स्टाफ व एनजीओ टीम के प्रतिनिधियों ने मिलकर सफाई अभियान में झाडू लगाई, लिटरबीन खाली किये व कचरा उठाया गया।