5 का पहाड़ा याद ना होने पर टीचर ने UKG के छात्र को दी सजा, बारी-बारी से क्लास के बच्चों को बुलाकर पिटवाया

RitikRajput
Published on:

मुजफ्फरनगर : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर से छात्र को पिटवाने का एक मामला सामने आया है। बता दें कि, टीचर ने बच्चे को पांच का पहाड़ा याद करने को दिया था, जो कि वह नहीं कर पाया, जिसको लेकर टीचर ने बारी-बारी से क्लास के बच्चों को बुलाकर छात्र को पिटवाया।

यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। जहा मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल जिसका नाम नेहा पब्लिक स्‍कूल है। इसे आरोपी महिला टीचर तृप्ति त्यागी और उनके पति चलाते हैं। जहा एक UKG के मुस्लिम छात्र को अन्य छात्रों से अलग करके दंडित किया गया। क्योंकि छात्र ने 5 का पहाड़ा याद नहीं किया था। इस पर उस शिक्षिका ने बार-बार अन्य छात्रों को बुलाकर छात्र की पिटाई कराई।

साथ ही शिक्षिका का कहना है कि, मुस्लिम छात्रों की माताएं उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, जिससे उन बच्चों का शिक्षा में नुकसान होता है। इसके अलावा छात्र के धर्म पर भी टिप्पणी की। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाया, जिसे वायरल होने से नहीं बचा सका। महिला शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।

राहुल और ओवैसी क्या बोले जानें

इसपर राहुल गांधी ने कहा कि ,ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। वहीं, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, इसके जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है।