पत्रकारों के लिए सूचना निदेशालय में लगेगा विशेष स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 16, 2025

उत्तराखण्ड में पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता को लेकर राज्य सरकार बेहद गम्भीर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर, मंगलवार 17 जून को सूचना निदेशालय, रिंग रोड, देहरादून में एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प स्वास्थ्य विभाग व सूचना विभाग के संयुक्त प्रयास से प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। इस कैम्प में लगभग 265 प्रकार की जांचें पूरी तरह निरूशुल्क की जाएंगी, ताकि पत्रकारों को हर आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा एवं परामर्श एक ही स्थान पर मिल सके।

मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट कहा है पत्रकार हमारे लोकतंत्र की आत्मा हैं। उनकी जिम्मेदारियों के साथ उनका स्वास्थ्य भी हमारी प्राथमिकता है। कैम्प में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न जांचों और परामर्श के लिए उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि ऐसे कैम्प भविष्य में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों को समय-समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती रहें और वे अपने कार्य में पूरी ऊर्जा के साथ जुटे रहें।