पहलगाम आतंकी हमले पर इंदौर का फूटा आक्रोश, खून से किया हस्ताक्षर, सरकार से की तुरंत एक्शन लेने की मांग

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: April 24, 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जन आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। इंदौर में आज पूरे दिन विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चलता रहा। नागरिकों ने खून से हस्ताक्षर कर अपनी भावनाएं प्रकट कीं और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की। शहर के कई इलाकों में रैलियां निकाली गईं, कैंडल मार्च हुए और लोगों ने ज़ोरदार नारेबाज़ी के ज़रिए अपना गुस्सा जाहिर किया।

रीगल चौराहे पर संतों की एकजुट आवाज़

रीगल चौराहे पर हिंदू संघर्ष समिति के साथ बड़ी तादाद में साधु-संतों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने एकजुट स्वर में सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि भारत अब ऐसे हमलों को और बर्दाश्त नहीं करेगा — अब वक्त आ गया है कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए।

जनता की मांग, सरकार तुरंत ले एक्शन

संस्था हिंद रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रक्त हस्ताक्षर अभियान के ज़रिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक देश की भावनाएं पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हम एक स्वर में कहना चाहते हैं – प्रधानमंत्री जी, अब जवाब देने का वक्त है और पूरा देश आपके साथ खड़ा है।” इस अभियान में इंदौर का किन्नर समाज भी सक्रिय रूप से शामिल हुआ। पायल गुरु और सीमा गुरु के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किन्नर राजवाड़ा पहुंचे, जहां एक हजार से अधिक किन्नरों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया।