संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की मौत, गले पर मिले जख्म के निशान

ravigoswami
Published on:

पुणे  में उनके फ्लैट में पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता के गले पर जख्म के निशान हैं। हालांकि घर में कोई फोर्स एंट्री नही है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस सीनियर एक्सपर्ट डॉक्टर्स की भी राय ले रही है।

पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां माला अंकोला 77 साल की थीं। उन्हें हमले के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एडमिट कराने के बाद इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनकी हत्या हुई है या नहीं।