लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई : उपयंत्री को रंगेहाथ पकड़ा

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने एक मामले में ट्रैप कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपी के बारें में जानकारी देते हुए टीम ने बताया कि विजय परिहार पिता श्री भारत सिंह उम्र 38 वर्ष ,उपयंत्री जनपद पंचायत इंदौर ने इस घटना को अंजाम दिया है।

आवेदक प्रदीप तिवारी पिता श्री दिनेश तिवारी उम्र 29 वर्ष पता 403 अम्बिका पूरी मेन एरोड्रम रोड, इंदौर के अनुसार उसका 151 अखंड दीप कॉलोनी नेनौद ग्राम पंचायत में प्लॉट है जिसका नक़्शा पास कराने के एवज़ में उपयंत्री विजय परिहार द्वारा 5 हज़ार रुपये रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक प्रदीप तिवारी द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त महोदय को की गई थी जिस पर रिकॉर्डिंग कराई गई।

यह भी पढ़े : Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए चिंतित सांसद लालवानी, कल जाएंगे दिल्ली

बताया जा रहा है उसी बातचीत के दौरान चार हज़ार रुपये रिश्वत लेना तय हुआ आज दिनांक 14. 2 .2022 को आरोपी उपयंत्री विजय परिहार को कालानी नगर चौराहे में रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ ट्रैप किया गया भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7, के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की कार्यवाई लोकायुक्त द्वारा की गई थी जिसमे शासकीय महाविद्यालय परिसर में लगभग रुपए 27000 के पौधे लगवाए थे। जिसकी स्वीकृति प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे द्वारा की जानी थी। बिल स्वीकृत करने के एवज में उनके द्वारा 5000 रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी।

यह भी पढ़े : मधुबाला की भांजी ने न्यूजीलैंड की PM को लिखी चिट्ठी, बताई मां संग हुई टॉर्चर की कहानी

जिसकी शिकायत आवेदक डॉ सुरेश काग द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की गई थी। रिकॉर्डिंग में रिश्वत लेन देन की मांग पाई जाने से आज दिनांक 8.12 .2021 को ट्रैप दल का गठन किया गया और प्राचार्य डॉ सुनील मोरे तथा सहायक ग्रेड- 2 दिनेश बडोले को प्राचार्य कक्ष मे रंगे हाथों ट्रैप किया गया था।