Vegetable Price : 5 रुपए किलो मिल रही ये सब्जी, भिंडी, तोरई, करेला, लौकी, टमाटर भी हुए सस्ते, देखे रेट

Share on:

Vegetable Price : इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में सब्जियां सबसे ज्यादा बिक रही है। ऐसे में अभी तक सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। जिसके बाद अब इनके दामों में गिरावट आई है। बताया जा रहा है कि महंगाई से परेशान आम आदमियों को अब रसोई में राहत मिली है। क्योंकि सब्जयों के दाम कम हो गए है। अब तक कई सब्जियां 60 से 80 रुपये किलो बिक रही थी। जसिके बाद अब कस्बों और गावों के खुदरा बाजारों में भिंडी, तोरई, करेला, लौकी के दाम 5 रुपए प्रति किलो बिक रही है।

Must Read : Khatron Ke Khiladi 12 में एंट्री से पहले Shivangi Joshi का देसी लुक वायरल

वहीं शहर में इनके दाम 20 से 30 रुपए प्रति किलो हो गए है। इससे पहले ये 60 से 80 रुपये किलो तक थी। जैसा की आप सभी को पता है इन दिनों हरी सब्जियों की सबसे ज्यादा डिमांड है। शादी व्याह का सीजन चल रहा है। जिसकी वजह से सब्जियों की मांग भी काफी ज्यादा है। लेकिन अब सब्जियों के दाम कम हुए है जिसके बाद नेनुआ, भिंडी, तोरई, करेला, लौकी 5 रुपये किलो बिक रही है। साथ ही परवल 30 रुपए और टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

हालांकि टमाटर के दाम अभी भी ज्यादा है जिसकी वजह से लोग इससे ज्यादा खरीदने से बच रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक माह में 54.74 फीसदी उछल कर 26.27 रुपए से 41.11 रुपए आ गया है। साथ ही प्याज की कमर में भी 9.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। प्याज 26.36 रुपए के औसत भाव से घटकर 23.94 रुपए आ गया है। वहीं आलू की कीमत में 7.82 प्रतिशत बढ़कर 21.36 रुपए से 23.03 रुपए प्रति किलो आ गया है।