पिता की ‘अंतिम’ इच्छा पूरी करने के लिए बेटे ने अस्पताल में ही किया निकाह, नर्स और डॉक्टर ने दिया आशीर्वाद

Share on:

कोई भी बेटा ऐसा नहीं होगा जो ये दिन देखना चाहेगा की उसके पिता उससे अंतिम इच्छा की मांग करे लेकिन अगर वो ऐसा करते है तो कौन ऐसा बेटा होगा जो इसे पूरा न करना चाहे. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में, जहां एक बुजुर्ग पिता अस्पताल के बिस्तर पर अपनी आखरी इच्छा जाहिर की थी जिसमे उन्होंने बेटे से निकाह करने को कहा, जिसके चलते बेटे ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल में ही निकाह किया.

यह है पूरा मामला

यह मामला बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 50 किलो मीटर दूर मुलताई का है. यहां के अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध मोईत उल्ला खान जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष है, और ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने से उनका उपचार चल रहा है तथा फिलहाल वे आक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मोईत उल्ला खान ने अपने पुत्र अय्यूब खान से अंतिम इच्छा जाहिर की कि वह उनके सामने ही निकाह करे ताकि वे सुकून के साथ दुनिया से जा सके. पुत्र ने भी अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल में ही निकाह किया. इस दौरान मौलवी की उपस्थिति में निकाह हुआ, जिसमें परिजन सहित अस्पताल का स्टाफ शामिल हुआ. इस दौरान मोईत उल्ला निकाह देखते रहे तथा अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने पर खुश होते रहे.

अस्पताल स्टाफ ने दिया दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद

अस्पताल कर्मियों ने बताया कि ब्लड कैंसर होने से फिलहाल वृद्ध की स्थिति गंभीर है, जिससे उन्हे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बताया गया है कि बुजुर्ग मोई उल्ला खान की सेहत काफी खराब है और वे चल-फिर भी नहीं सकते हैं, ऐसी स्थिति में उनके पुत्र द्वारा अस्पताल में ही निकाह की तमाम रस्में पूर्ण की, जहां परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ शामिल हुए और दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

ये बोले अस्पताल के डॉ.

इस संबन्ध में कृष मेमोरियल अस्पताल के डॉ. अंकुश भार्गव ने बताया कि मरीज पहले नागपुर में भर्ती था, लेकिन वहां खर्च अधिक आने पर परिजनों द्वारा कृष अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है. मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में निकाह करने की अनुमति दी गई.

Read More : Vastu Tips: गुरूवार के दिन पर्स या तिजोरी में रख लें बस ये एक चीज, खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, पैसों की होगी बारिश