Mumbai : इस वैलेंटाइन्‍स डे पर Amazon से खरीदें गिफ्ट, यहां मिल रहे आकर्षक ऑफर

मुंबई: Amazon.in पर फ्रेश फ्लोवर्स, चॉकलेट्स, गिफ्ट सेट्स, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, होम डेकोर, किचन
एप्‍लाएंसेस,फैशन और ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, लार्ज एप्‍लाएंसेस, स्‍मार्टफोंस, एक्‍सेसरीज, अमेजन डिवाइसेस आदि
कैटेगरी में विशेषरूप से तैयार उत्‍पादों के विस्‍तृत चयन पर आकर्षक डील्‍स और ऑफर्स के साथ इस
वैलेंटाइन्‍स डे पर प्‍यार के मौसम का जश्‍न मनाएं।

Must Read : MP Breaking News: 1 से 12वीं तक के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे

अपने प्रियजनों के साथ अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के लिए, Amazon.in का वैलेंटाइन्‍स डे स्‍टोर
उपभोक्‍ताओं के लिए अपनी सभी शॉपिंग और गिफ्टिंग जरूरतों को अपने घर पर सुरक्षित रहते हुए आराम से पूरा
करने का वन-स्‍टॉप डेस्टिनेशन है। उपभोक्‍ता फेरेरो, बॉम्‍बे शेविंग कंपनी, रेनी, मायग्‍लैम, मेबेलिन, सुगर
कॉस्‍मेटिक्‍स, आईक्‍यूओओ, वनप्‍लस, सैमसंग, शाओमी जैसे ब्रांड्स की खरीदारी कर सकते हैं।

Mumbai : इस वैलेंटाइन्‍स डे पर Amazon से खरीदें गिफ्ट, यहां मिल रहे आकर्षक ऑफर

Must Read : विधायक संजय शुक्ला रच रहें कीर्तिमान, अयोध्या यात्रियों को रवाना करने उमड़ा जन सैलाब, देखे वीडियो

ग्राहक अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉयड पर) पर अलेक्‍सा के साथ अपनी आवाज का उपयोग कर “वैलेंटाइन्‍स
डे स्‍टोर” को एक्‍सेस कर सकते हैं। यूजर्स ऐप पर माइक आइकन टैप कर सकते हैं और कह सकते हैं- “अलेक्‍सा, “वैलेंटाइन्‍स डे स्‍टोर पर चलो” और आप सीधे स्‍टोर पर पहुंच जाएंगे।” इसलिए, ’प्‍यार का छोटा सा प्रदर्शन करें’ और Amazon.in के वैलेंटाइन्‍स डे स्‍टोर पर विक्रेताओं की ओर से रोमांचक ऑफर्स और डील्‍स के साथ उपलब्‍ध इन उत्‍पादों के जरिये प्रियजन को यह अहसास दिलाएं कि वे आपके लिए कितने स्‍पेशल हैं।