बॉलीवुड के इस मशहूर विलेन ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, देखे फोटो

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: May 25, 2023

बॉलीवुड के मशहूर विलेन आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में फैशन स्टोर की मालकिन रूपाली बरुआ से शादी की । आपको बता दें यह उनकी दूसरी शादी और रूपाली उनकी दूसरी पत्नी है। अब यहां पर सवाल यह है कि अगर यह उनकी दूसरी पत्नी हैं तो उनकी पहली पत्नी कौन हैं और कहा हैं।

 

कौन हैं आशीष की पहली पत्नी?

शायद कुछ ही लोग जानते होंगे आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी रजोशी विद्यार्थी हैं। राजोशी एक सिंगर, एक्ट्रेस और थिएटर आर्टिस्ट है, यहां तक कि उन्होंने बंगाली से लेकर हिंदी सिनेमा और कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। आपको बता दें उनकी मां शकुंतला भी मशहूर बंगाली एक्ट्रेस है।

 

राजोशी इन सीरियल में कर चुकी हैं काम

राजोशी विद्यार्थी कई ऐसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। जिनमे “इमली” “सुहानी सी एक लड़की” शामिल है। आपको बता दें आशीष और राजोशी का इकलौता बेटा भी है। जिसका नाम अर्थ विद्यार्थी है। अर्थ ग्रेजुएशन कर चुका है।

 

आशीष ने 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में अपनी 60 साल की उम्र में रूपाली बरुआ से शादी की है रुपाली बरुआ उनसे काफी छोटी है। इन दोनो ने कोलकाता में कोर्ट मैरिज में शादी की है। जिसके बाद दोनो परिवार और दोस्तों के लिए पार्टी रखेंगे। आशीष अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं साल 1995 में आई “द्रोहकाल” फिल्म में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इनकी करियर की शुरुआत फिल्म सरदार से हुई थी इसके बाद उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाई और लोग उन्हे एक विलेन के तौर पर ज्यादा पहचानते हैं ।