मोदी 3.O कैबिनेट से इन का कटा पत्ता! अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी समेत ये दिग्गज है लिस्ट में शामिल

Share on:

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए पर एक बार फिर देशवासियों ने भरोसा जताया और पूर्ण बहुमत के साथ आज एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं जिसको लेकर तमाम तैयारियां कर ली गई है।

इसके साथ ही मंत्रिमंडल का गठन भी होना है खबरों के अनुसार सरकार में इस बार 57 मंत्री शामिल हो सकते हैं। बता दें कि, इस बार कई ऐसे भी चेहरे हैं, जिनका मंत्री पद से पत्ता कट सकता है। इनमें निसिथ प्रमाणिक, नारायण राणे, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर जैसे कई बड़े नाम हैं।

दरअसल, हार का सामना करने वाली स्मृति ईरानी और चुनाव जीतने वाले पुरुषोत्तम रुपाला को भी नई सरकार में जगह मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। खबरों के अनुसार, शशि थरूर से हारने वाले राजीव चंद्रशेखर को भी नई सरकार से दूर रखा जा सकता है। इसके अलावा खीरी लोकसभा सीट से चुनाव हारने वाले अजय मिश्रा टेनी, बक्सर से हारने वाले अश्विनी चौबे का मंत्री पद से पत्ता कट सकता है।

इन मंत्रियों का कट सकता है पत्ता
अश्विनी चौबे, स्मृति ईरानी और अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, जनरल वीके सिंह, राजकुमार रंजन सिंह, अर्जुन मुंडा, आरके सिंह, कपिल पाटिल, नारायण राणे, भगवत कराड, राजीव चंद्रशेखर, निसिथ प्रमाणिक, अजय मिश्रा टेनी, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे शामिल हैं।