इन दिनों ऐसा है सोनू सूद के मोबाइल का हाल, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

Ayushi
Published on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। वह लगातार लोगों की मदद कर रहे है।

अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी के चलते भी सोनू सूद लगातार लोगों को मदद करने में लगे हुए है। वह हर संभव लोगों तक ऑक्सीजन और बेड पहुंचाने की व्यवस्था में लगे हुए है। ऐसे में सोनू सूद से मदद मांगने वालों का भी तांता लगा हुआ है। जिसकी वजह से सोनू सूद के मोबाइल पर नॉनस्टॉप मदद के लिए मैसेज आ रहे हैं। कोई बेड की व्यवस्था कराने के लिए एक्टर से गुहार लगा रहा है तो कोई ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए।

https://www.instagram.com/p/COMqkR6gMRS/

ऐसे में हाल ही में सोनू ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें लगातार लोग मदद के लिए मैसेज कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि जिस तेजी से हमें देश भर से रिक्वेस्ट आ रही हैं, हर किसी तक पहुंचने की पूरी कोशिश है। सब लोग। कृपया आगे आएं। हमें मदद के लिए हाथों की जरूरत है। अपनी क्षमताओं के अनुसार सबसे अच्छा करने के लिए पूरी कोशिश करें। बता दे, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उनके फ़ोन का हाल देख फैंस भी उन्हें हर संभल सपोर्ट कर रहे हैं। उनको दिलासा दे रहे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सोनू सूद किसी चीज़ के चलते सुरहियों में आए है वह आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में ही रहते हैं। आप देख सकते है उनके द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में भी एक्टर के मोबाइल का हाल कुछ ऐसा ही था। जहां पहले लोग एक्टर से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की गुहार लगा रहे थे, तो वहीं अब अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर और दवा का इंतजाम करने में मदद की अपील कर रहे हैं।