प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Deepak Meena
Published on:

MP Weather News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम अपने मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है बता दे कि प्रदेश के कई जिलों में सोमवार से ही बूंदाबांदी देखने को मिली है। इतना ही नहीं इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं भी चल रही है, जिससे काफी ज्यादा लोगों का नुकसान भी हो रहा है।

वहीं मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में दो मौसम प्रणालियां सक्रिय हुई है नमी भरी हवाएं चल रही है, हालांकि मौसम में तपस्वी देखने को मिल रही है। लेकिन नमी की वजह से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए नजर आए।

इतना ही नहीं कई जिलों में तो पिछले दो-तीन दिनों में भारी बारिश भी हो चुकी है। जून की शुरुआत में मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरते हुए देखे गए थे। ऐसे में एक बार फिर मौसम का इस तरह बदलना लोगों को गर्मी से राहत भी दे रहा है। लेकिन बादल की वजह से होने वाली तपस से काफी ज्यादा परेशानी भी हो रही है।

Also Read: ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बना चक्रवात फिलहाल अपनी जगह पर स्थित है इसकी गति ज्यादा तेज नहीं है ऐसे में अगले 24 से 48 घंटे में इसकी दिशा तय होगी और उसके बाद मध्य प्रदेश पर इसका क्या असर होने वाला है इस बारे में जानकारी सामने आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर चक्रवात बना हुआ है इस विषय में जानकारी देते हुए पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला का कहना है कि हवाओं के साथ अरब सागर से नमी आने की वजह से मौसम में परिवर्तन हो रहा है और प्रदेश के कई जिलों में बौछारें भी देखने को मिल रही है। हालांकि मध्य प्रदेश में मानसून कब दस्तक देगा इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Also Read: अब नहीं सताएगी बेटी के भविष्य की चिंता, SBI आपकी बेटी को दे रहा 15 लाख! शादी-पढ़ाई कहीं भी कर सकेंगे इस्तेमाल

लेकिन अरब सागर में जो चक्रवाती तूफान उठा है वह आने वाले एक-दो दिनों में महाराज के गुजरात के ट्रक के पास पहुंचने की संभावना लगाई जा रही है इसके बाद मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। लेकिन जिस तरह से मौसम में परिवर्तन हुआ है ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले 2-3 दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बुधवार को उज्जैन में भी जोरदार बारिश हुई।