ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत

bhawna_ghamasan
Published on:

बालासोर ट्रेन हादसे के बाद ओडिशा में एक और दर्दनाक और भयानक ट्रेन हादसे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना बुधवार की दोपहर में घटित हुई। जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अचानक से लुढ़क गए और 6 मजदूरों के ऊपर चढ़ गए जिससे उनकी मौके पर जान चली गई।

 

ठेके पर काम कर रहे थे मजदूर

आपको बता दें मालगाड़ी ट्रेन में इंजन नहीं था और इसे सेफ्टी ट्रैक पर खड़ा किया गया था। सूत्रों ने बताया कि आंधी चल रही थी जिसकी वजह से पीड़ित मजदूर ट्रेन के स्टेशनरी रैक के नीचे शरण ले रहे थे। कथित तौर पर मृतक जाजपुर के ओंजर रोड के पास रेलवे के काम के लिए आए थे और एक ठेकेदार के द्वारा लगाए गए ठेके का काम कर रहे थे।वहां मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों ने भारी बारिश से बचने के लिए खड़ी हुई मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी। तभी अचानक बिना इंजन की माल गाड़ी चल पड़ी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका तक नहीं मिला।

 

मौके पर हुई मौत

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि अचानक आंधी चली मजदूर बगल की रेल लाइन पर काम कर रहे थे। जहां एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी। मजदूर उसके नीचे छुप गए क्योंकि बारिश काफी तेज हो रही थी। लेकिन दुर्भाग्य से मालगाड़ी जिसमें इंजन नहीं लगा था वह चलने लगी। वह चलेगी इस बात का अंदाजा किसी को भी नहीं था । मालगाड़ी के चलने से यह दर्दनाक घटना घट गई।साथ ही उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और तीन अभी गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसे के 5 दिन बाद घटित हुई। एक के बाद एक ऐसी दर्दनाक घटनाएं होने पर लोगों में डर बैठ गया है।

Read More:बालासोर ट्रेन दुर्घटना को लेकर छिड़ी सियासी जंग, कांग्रेस के दावे को IRCTC ने किया खारिज