अब नहीं सताएगी बेटी के भविष्य की चिंता, SBI आपकी बेटी को दे रहा 15 लाख! शादी-पढ़ाई कहीं भी कर सकेंगे इस्तेमाल

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। जिस पिता के घर में बैठी हो होती है उसे पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्च सताने लगता है, लेकिन सरकार की तरफ से इन बेटियों के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है। जिससे वहां अपनी बेटियों की शादी के समय उन लोगों से धूमधाम से शादी कर सकते हैं, लेकिन इसी बीच एसबीआई ने भी एक बेटी के पिता को बड़ी राहत दी है। एसबीआई अब बेटियों के लिए खास सुविधा शुरू करने जा रही है। जिसमें 1500000 रुपए मिलेंगे। इस योजना के तहत मिलने वाले रुपयों को आप शादी या फिर पढ़ाई कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

पढ़ाई व शादी में कर पाएंगे स्तेमाल
एसबीआई की तरफ से जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार बैंक सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बेटियों को 15 लाख दे रही है। इस योजना के तहत एक बेटी के पिता इन रुपयों का इस्तेमाल पढ़ाई से लेकर शादी में कर पाएंगे। अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं तो इसमें रजिस्ट्रेशन करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इतने रुपए करना होंगे जमा
एसबीआई बैंक की तरफ से ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है। इसमें एसबीआई ने बताया कि बेटियों को बैंक की तरफ से सुकन्या समृद्धि योजना की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत 250 रुपए जमा करने पर आपकी बेटी लखपति हो जाएगी। ऐसे में इन रुपयों से आप अपनी बेटी की पढ़ाई के साथ ही धूमधाम से शादी भी करवा सकते हैं।

इतनी बेटियों पर मिलता है लाभ
सरकारी योजना के तहत गारंटीड इनकम का लाभ भी मिलता है। इस योजना के तहत बेटियों को टैक्स में छूट का लाभ भी दिया जाएगा। यह योजना सिर्फ लड़कियों के लिए बनाई गई है, जिससे इन बेटियों का भविष्य सुरक्षित रह सके खास बात यह है कि इस योजना की सुविधा सरकार देती है। इस योजना के तहत सरकार 8 फ़ीसदी की दर से ब्याज दे रही है। दो बेटियों के लिए इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं तीसरी बेटी होने पर इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है। जबकि अगर जुड़वा 2 बेटियां हो जाए इसके बाद एक और बेटी हो जाए तो भी सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत पात्र माने जाते हैं।

Also Read – सीहोर में बोरवेल में गिरी मासूम सृष्टि को बचाने का अभियान जारी, CM शिवराज ने बुलाई सेना, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

किस्त जमा नहीं करने पर लगेगी इतनी पेनल्टी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जिन बेटियों का खाता खुलवाया जाता है। उसे 15 साल के लिए ओपन करते हैं। इस स्कीम की किस्तों को समय पर जमा नहीं करने पर 50 रुपए की पेनल्टी भी ठोकी जाती है। ऐसे में आपको समय पर इसकी किस्त भरना होगी। इसके बाद आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के समय इन रुपयों को आसानी से निकाल सकते और अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित बना सकते हैं।