MP Weather: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Weather) में मानसून (Monsoon) ने एंट्री दे दी है। वहीं आपको बता दें कि मानसून महाराष्ट्र से होते हुए शहडोल, मंडला के मार्ग से MP पहुंचा है। प्रदेश में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका जताई है। आज भी कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी खरगोन और नीमच में भारी बरसात हुई। इंदौर में शुक्रवार और शनिवार के दरमियान रात्रि लो लगातार बारिश होती रही। सीहोर में भी जमकर बादल बरसे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के कई इलाकों में बारिश देखी गई। रतलाम, सतना, गुना, धार, खरगोन, भोपाल में भी पानी गिरा है। राजगढ़ के खिलचीपुर में दोपहर में हल्की बारिश हुई। तापमान को देखें तो प्रदेश में सबसे गर्म दिन टीकमगढ़ का रहा, यहां 44 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं इंदौर का दिन सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 24.7 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया है. भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज और कल अलीराजपुर,झाबुआ ओर सागर में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, खरगौन, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलों में येलो अलर्ट है।
24 घंटे में यहां बारिश और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने मानसून आने के साथ ही कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। बलोद, बलोदा बाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गोरियाबंद , जंजगीर, कबीरधाम, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर और राजनंदगांव बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिर सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज अलीराजपुर, झाबुआ, सागर में भयंकर वर्षा के संकेत दिए है। वहीं बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, खरगोन, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन और देवास में भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है। MP में मौसम अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग बना हुआ है। वहीं पिछले चार-पांच दिनों से बरसात का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में रेनफॉल गतिविधियां (Rainfall Activity) बढ़ेंगी। अधिकांश जिलों में गरज चमक की आशंका बनी हुई है। पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बरसात होने की आशंका जताई गई है।
कहां-कहां पहुंचा मानसून (Monsoon Update)
छत्तीसगढ़ में अब बारिश तक़रीबन सभी जिलों में पहुंच गया है। इसका प्रभाव भी दिखाई देने लगा है। वहीं मध्य प्रदेश में ये जबलपुर संभाग के कुछ जिलों बालाघाट, मंडला, सिवनी सहिते शहडोल और रीवा संभाग के कुछ हिस्सो तक पहुंच गया है। अब अगले 2 से 3 दिन में ये पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा। वहीं मौसम एक्सपर्ट्स ने बताया कि मानसून तीव्रता से आगे बढ़ रहा है। एक से दो दिन में भोपाल संभाग और नर्मदापुरम में प्रवेश करेगा। पूरे प्रदेश में आने वाले एक सप्ताह में मानसून कवर करेगा। एक हफ्ते के भीतर प्रदेशभर में रेनफॉल गतिविधियां प्रारंभ होगी।