विपिन नीमा
मंगलवार शाम को दस्तूर गार्डन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की तरफ से मिलन समारोह आयोजित किया गया। महापौर ने ये डिनर पार्टी नगर निगम चुनाव में शानदार जीत हासिल करने तथा महापौर बनने की खुशी में रखी थी। दस्तूर गार्डन में आयोजित इस भोज में भाजपा के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोपी नेमा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, कृष्णमुरारी मोघे, आईडीए अध्यक्ष जयपाल चावड़ा समेत कई पदाधिकारी व नेता शामिल हुए।
Read More : ओंकारेश्वर बांध के 17 गेट खुले, बढ़ा नर्मदा नदी का जल स्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बसरते पानी में आयोजित इस मिलन समारोह के अवसर पर महापौर सभी मेहमानों से बड़ी आत्मीयता से मिले और उनका स्वागत किया। वैसे तो अभी महापौर परिषद का गठन नहीं हुआ है, लेकिन इस पार्टी में नई एमआईसी के गठन को लेकर अलग अलग नेताओं के बीच खुसुर-पुसुर चलती रही। वैसे भी भाजपा संगठन ने 15 अगस्त के बाद एमआईसी गठित करने को कहा था, अब एक दो दिनों में एमआईसी का गठन हो जाएंगा।
जीतू की जन्मदिन पार्टी
जन्मदिन की आड़ में शुरू हुई, चुनाव की तैयारी
महापौर की डिनर पार्टी से याद आया पिछले दिनों भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओर पूर्व विधायक जीतू जिराती ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। खंडवा रोड स्थित समारोह परिसर में मनाए गए जन्मदिन के मौके पर जिराती ने नवनिर्वाचित महापौर और कुछ निर्वाचित पार्षदों का सम्मान भी किया था। उनके सेलिब्रेशन में शहर के कई बड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं जोरदार वेलकम हुआ।
Read More : मध्य प्रदेश : मंत्री तुलसी सिलावट की कार का हुआ एक्सीडेंट, भोपाल जाते वक्त हुआ हादसा, नहीं लगी खंरोच भी
ये तो हुई उनकी जन्मदिन की पार्टी की बात। अगर इस जन्मदिन की पार्टी का दूसरा पहलू देखे तो विधानसभा चुनाव की तैयारियों का ऐलान था । जीतू ने अपनी सक्रियता बढा दी है , क्योकि अब उनकी नजर विधानसभा सीट पर टिक गई है। लगभग सवा साल बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से उन्होंने कमर कस ली है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पार्टी के सबसे सुलझे हुए नेता जितारी की अपनी विधानसभा क्षेत्र व संगठन में एक अच्छी इमेज बनी हुई है।
सीएम की पाठशाला
सम्मेलन में सभी को बताया जाएगा, किस विजन से काम करना है
प्रदेश की 16 नगर निगमों से 9 निगमों पर भाजपा के महापौर बने है। लेकिन अभी किसी निगम में एमआईसी नहीं बनी है। बताया गया है की सभी दूर एमआईसी बनने के बाद भोपाल में एक बड़ा आयोजन होगा प्रदेश के सभी महापौर, निगम अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों को बुलाकर भोपाल में एक कार्यक्रम होगा, जिसे मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। इन्हें बताया जाएगा की नगर निगम या नगरपालिकाओं में काम की शैली विकसित होनी चाहिए. आदर्श वार्ड कैसे बने।