पोते को घुमाने निकले दादा को ट्रक ने मारी टक्कर, मासूम को 2 किलोमीटर तक घसीटा

mukti_gupta
Published on:

उत्तर प्रदेश के महोबा से एक बेहद ही दिल दहलाने वाला सामना आया है जहाँ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार दादा और पोते की मौत हो गई। वहीं इस सड़क दुर्घटना में दादा को कुचलने के बाद ट्रक चालक बेरहमी से स्कूटी में फंसे मासूम को करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता ले गया। वहीं हादसे में स्कूटी और 6 साल का पोता डंपर के अगले हिस्से में फंस गया। ड्राइवर घबाराकर डंपर को चलाता रहा और स्कूटी और मासूम 2 किलोमीटर तक घसीटता रहा। सड़क पर डंपर के नीचे से चिंगारी निकलती रही। जबकि आसपास के लोगों ने डंपर चालक से रोकने का इशारा करता, लेकिन चालक तेजी से डंपर भगाता रहा।

वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाये। वीडियो में देखा जा सकता है कि डंपर चालक कितनी तेजी से डंपर चला रहा है और उसके नीचे स्कूटी और मासूम फंसा हुआ। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर चंगी के रिटायर्ड शिक्षक उदित नारायण अपने 6 साल के पोते को स्कूटी पर घुमाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान महोबा से कबरई की ओर जा रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी।

Also Read : जानिए कौन है पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर टीवी न्यूज एंकर मलिक, जिस पर हुआ जानलेवा हमला, चली अंधाधुंध गोलियां

हादसे में बुजुर्ग दादा की मौके पर मौत हो गई, वहीं, स्कूटी और पोता डंपर के अगले हिस्से में फंस गया ड्राइवर 2 किलोमीटर तक उसे घसीटता ले गया जिस वजह से मासूम बच्चे के शव के चीथड़े उड़ गए। दादा-पोते की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे स्कूटी और बच्चे के फंसने की जानकारी नहीं हुई। स्कूटी में टक्कर लगने से वह घबरा गया और डंपर को तेजी से आगे बढ़ाने लगा। लोगों ने जब पीछा किया तो उसे पता चला कि डंपर के नीचे स्कूटी और बच्चा फंसा हुआ था।