Uber कैब बुक करने की टेंशन खत्म, आपकी यात्रा को सरल बनाने के लिए कंपनी ने जारी की यह सर्विस

anukrati_gattani
Published on:

ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सर्विस के लिए फेमस कंपनी Uber ने अपने कस्टमर्स के लिए एक झंझट खत्म कर दी है। उबर ने अपने यूजर्स के लिए टैक्सी का सही टाइम पर नही होना या फिर बुकिंग कैंसल करने जैसी परेशानियों को हटा दिया है। हाल फिल्हाल कंपनी ने इस समस्या से निपटने के लिए देश के 6 शहरों में ‘रिजर्व’ फीचर को लॉन्च किया है। यह नया फीचर कस्टमर को अपनी यात्रा के 30 मिनट से 90 दिनों पहले प्री-बुकिंग करने का ऑप्शन देगा। वहीं, यहीं नही अब उबर के इस रिजर्व फीचर आप नकद भुगतान भी कर पाएंगे।

6 नए शहरों में शुरू हुई सर्विस

एक प्रेस नोट जारी करके उबर ने बताया है कि अब ये रिजर्व सर्विसेज देश के 6 नए शहरों चंडीगढ़, कोच्चि, जयपुर, अहमदाबाद, गुवाहाटी और लखनऊ में शुरू की है। इस प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया है कि अब Uber ऐप पर रिजर्व का ऑप्शन न्यू एडिशन ने एक ऑप्शन के रूप में नजर आया है। वहीं, यह Uber प्रीमियर, Uber रेंटल जैसी उबर की सभी सर्विसेज में उपलब्ध है।

Also read- क्या आपका वाई-फाई भी कम दे रहा है स्पीड? कारण पता लगाकर इस तरीके से पाए छुटकारा

अब इसके बाद यह सर्विस पूरे देश के 13 शहरों में जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, चंडीगढ़, जयपुर, गुवाहाटी, कोच्चि, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद में शुरू हो चुकी है। कंपनी के मुताबिक इस नए फीचर को पहले से हो रही यात्रा में समस्याओं को सुलझाने के लिए इसको डेवलप किया है। जो कि, बिजनेस के दौरान यात्रा के साथ ही एयरपोर्ट पिक अप या फिर ड्रॉप, डॉक्टर के पास आने के लिए तय विजिट में मददगार साबित होगा।

 

Uber इंडिया के साथ एशिया चीफ प्रभजीत सिंह ने कहा है कि इस रिजर्व फीचर के साथ ही राइडर्स भी अपनी राइड को पहले से बुक कर सकते हैं, जिससे उन्हें ज्यादा सोचना न पड़े और उनकी जर्नी ढंग से हो सकें। वहीं, यहीं नही रिजर्व फीचर में ड्राइवरों के लिए ऑन डिमांड या फिर प्री बुकिंग ट्रिप जैसे ऑप्शंस भी करने को मिलते हैं।