इंदौर। प्रदेश में विधानसभा के चुनाव का असर अभी से दिखाई देने लगा हैं। प्रदेश की अर्थीक राजधानी इंदौर में अब बड़े नेताओं की दस्तक शुरू हो गई हैं। आज उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इंदौर पहुंचे। अपने तीखे तेवरों को दिखाते हुए उन्होंने मीडिया के सामने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला, उन्होंने अपने बयान में। कहा कि जब तक देश में बीजेपी की सरकार रहेगी बाबा साहब अम्बेडकर के प्रयास से मिले अधिकार खाते में रहेंगे, और हमारा संविधान खतरे में रहेगा।
Read More : मैहर में स्थगित हुई बागेश्वर धाम की कथा, नहीं आएंगे धीरेन्द्र शास्त्री, जानिए वजह
Read More : उमेश पाल हत्याकांडः अतीक को लेकर कोर्ट परिसर में वकीलों का हंगामा, मीडियाकर्मी को मारा थप्पड़
उन्होंने चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव का मकसद सिर्फ सीट जितना नहीं है, जनता बदलाव चाहती हैं। एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। आज मध्य प्रदेश के खरगोन दौरे पर है। जानकारी के मुताबिक वे आज दोपहर 3 बजे ग्राम बोरावां पहुंचकर मध्यप्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.सुभाष यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, वहीं कल 14 अप्रैल को वह अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू स्थित बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।