उमेश पाल हत्याकांडः अतीक को लेकर कोर्ट परिसर में वकीलों का हंगामा, मीडियाकर्मी को मारा थप्पड़

Shivani Rathore
Published on:

उमेश पाल अपहरण केस में सजा काट रहे अतीक अहमद को आज प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया है. अतीक अहमद के साथ उसके भाई अशरफ को भी कोर्ट लाया गया है. आपको बता दे कि सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में वकीलों के द्वारा जमकर नारेबाजी के साथ ही जोरदार हंगामा होता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा दिल्ली से कवरेज करने आये   मीडियाकर्मी के साथ बदसलूकी कर उन्हें थप्पड़ भी मारा गया. कयास यह भी लगाए जा रहे है कि उमेश के हत्याकांड की साजिश को बेनकाब करने के लिए पुलिस अतीक और अशरफ दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड मांग सकती है.

गौरतलब है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ समेत सभी आरोपितों को MP-MLA कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है. साथ ही बताया जा रहा है कि कोर्ट जल्द ही इस केस में सजा का ऐलान भी करने वाली है, जिसके बाद सभी आरोपियों को सजा दी जायेगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक उमेश पाल केस में सुनवाई के दौरान एमपी-एमएलए कोर्ट रूम और उसके बाहर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे इसके साथ ही आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी के तहत नैनी सेंट्रल जेल से ले आया गया था. इतना ही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों दोषियों को अलग-अलग प्रिजन वैन से कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था.