टेलीविजन एक्ट्रेस लीना आचार्य का बीते शनिवार निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से किडनी की बीमारी से ग्रस्थ थी। उनकी मौत की वजह भी किडनी ही रही। दरअसल, उनकी किडनी फ़ैल हो गई थी जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। बता दे, कुछ समय पहले ही उनकी मां ने उनको किडनी डोनेट की थी। लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बच पाई। जानकारी के मुताबिक, लीना को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया था।
वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली। लीना अभी तक कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जाने से’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’ जैसे सीरियल में काम किया है। इसके अलावा वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म हिचकी में भी काम किया हुआ है। बात दे, लीना के जाने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी हैं। सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बात दे, पहले ये खबर सामने आ रही थी कि लीना कि कोरोना कि वजह से मौत हुई लेकिन ये खबर गलत थी। उनकी किडनी फेल होने कि वजह से वह दुनिया को अलविदा कह गई। वहीं उनके जाने के बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है के फेम ऐक्ट्रिस रोहन मेहरा ने उनके साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कि है। साथ ही उन्होंने ने लिखा है कि आपकी आत्मा को शांति मिले मैडम। बीते साल हम इस समय क्लास ऑफ 2020 के लिए शूटिंग कर रहे थे। आपकी बहुत याद आएगी।